VIDEO-Cabinet की पहली बैठक में 25 हजार सरकारी नौकरियों के प्रस्ताव को मंजूरी

Shri Mi
3 Min Read

चंडीगढ़।पंजाब में शनिवार को कैबिनेट के मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पंजाब में रोजगार को लेकर अहम निर्णय लिया गया. कैबिनेट ने कुल 25 हजार सरकारी नौकरियां देने का प्रस्ताव पारित किया है. जिसमें पंजाब पुलिस विभाग में 10 हजार रिक्तियां और अन्य सरकारी विभागों में 15 हजार पद शामिल हैं.  पहली कैबिनेट बैठक के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, जैसा कि हमने चुनाव से पहले वादा किया था हमारे पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर ‘आप’ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा, पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. पंजाब कैबिनेट ने एक महीने के भीतर 25,000 नौकरी रिक्तियों की अधिसूचना को मंजूरी दे दी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मान ने कहा, जब हम प्रचार कर रहे थे तब लगभग हर मंच से हम यही कह रहे थे कि पंजाब में बुरी तरह बेरोजगारी फैली हुई है तब हमने यह वादा किया था कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सबसे पहली कैबिनेट बैठक में बेरोजगारी दूर करने पर निर्णय लिया जाएगा. मान ने कहा, युवा बेरोजगारी के चलते विदेश जा रहे हैं. अब हम पहली मीटिंग में रोजगार को लेकर वादा पूरा करने जा रहे हैं. 

पंजाब का मंत्रिमंडल 
भगवंत मान की कैबिनेट ने शनिवार को राज्यपाल ने 10 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. कैबिनेट में माझा और मालवा का दबदबा रहा. मंत्रिमंडल में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है. 

ये हैं पंजाब के 10 मंत्री 
19 मार्च को कुल 10 विधायकों ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. आप विधायक हरपाल सिंह चीमा, डॉ. बलजीत कौर, हरभजन सिंह ईटीओ, डॉ. विजय सिंगला, गुरमीर सिंह मीत हायर, हरजोत सिंह बैंस, लाल चंद कटारूचक, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रम शंकर (जिम्पा) को मंत्री बनाया गया है. 

भगत सिंह के शहीदी दिवस पर 23 मार्च को पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी की जाएगी. भगवंत मान ने कहा, anti-corruption हेल्पलाइन नम्बर जारी करेंगे वो मेरा पर्सनल वॉट्सएप नंबर होगा. अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे उसका वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना. भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा. 

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close