मरवाही में पहला नामांकन दाखिल.. प्रत्याशी समर्थन में मौजूद होंगे पूर्व और वर्तमान सीएम..6886 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर-जीपीएम—- मवराही विधानसभा -24 उप निर्वाचन के लिए आज पहला नामांकन पत्र दाख़िल किया गया। अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ़ इंडिया की अभ्यर्थी पुष्पा कोर्चे नामांकन दाखिल कर प्रक्रिया को शुरू किया है।
 
                        मरवाही विधानसभा निर्वाचन के लिए आज अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इण्डिया की प्रत्याशी पुष्पा कोर्चे ने नामांकन दाखिल करने के साथ प्रक्रिया को शुरू किया है। जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी  प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह 15 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान पार्टी के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। भाजपा ने पहले ही एलान किया है कि पार्टी चुनाव चुनाव जितने के लिए लड़ेगी। मतलब भाजपा किसी भी हाल में जोगी कांग्रेस और कांग्रेस को वॉकओवर देने के मूड में नही है। 
 
          जानकारी के अनुसार डॉ.गंभीर सिंह के नामांकन भरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , आदिवासी नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, पूर्व मंत्री बृज मोहन अग्रवाल, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, केदार कश्यप विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
 
                       बताते चलें कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.के.के. ध्रुव और जकांछ प्रत्याशी अमित जोगी आगामी 16 अक्टूबर नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस के नामांकन दाखिल करते समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
 
                                   जानकारी हो कि अमित जोगी ने पहले ही एलान किया है कि 16 अक्टूबर को मां और कोटा विधायक रेणु जोगी के साथ दोपहर एक बजे नामांकन दाखिल करेंगे। बताते चलें कि पूरे प्रदेश की निगाहें अमित जोगी के फार्म दाखिल को लेकर लगी हुई है।
 
        जानकारी देते चलें कि मवरवाही विधानसभा उपचुनाव मैदान में उतरने अब तक 11 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी 19 अक्टूबर तक की जाएंगी। 3 नवंबर को मतदान औऱ 10 को मतगणना होगी।
 
                  विधानसभा में कुल 1 लाख 90 हजार 907 मतदाता है। पिछले निर्वाचन से इस बार 6 हजार 886 मतदाता बढ़ चुके हैं।
 

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close