बचपन से पचपन तक के लोगों ने लिया हिस्सा,फिटनेस का संदेश देने शहरवासियो ने चलाई सायकल

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर- आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा साइकिल रैली “फिट बिलासपुर” का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
सुबह सात बजे से शुरू हुए इस आयोजन में आठ सौ अधिक प्रतिभागी शामिल हुए,जिन्होंने शहर के मुख्य मार्गों में साइकिल चलाकर फिटनेस के प्रति लोगों को प्रेरित किया।देश की आजादी के 75 वें वर्ष को भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव रूप में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शहरवासियों को फिटनेस के प्रति प्रेरित करने के लिए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आयोजन को लेकर शहरवासी काफी उत्साहित थे,सुबह छः बजे से ही लोग सीएमडी काॅलेज मैदान पहुंचने लगे थे। सुबह सात बजे से शुरू हुए आयोजन में रैली के पूर्व प्रतिभागियों को टी शर्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अरूण साव,छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव,बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह,मस्तूरी विधायक डाॅ.कृष्णमूर्ति बांधी,नगर निगम सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन, संभागायुक्त श्री संजय अलंग,आईजी श्री रतनलाल डांगी,निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली की शुरुआत की।

साइकिल रैली अग्रसेन चौक,सत्यम चौक,राजेंद्र नगर चौक,नेहरू चौक मुंगेली नाका चौक,संजय तरण पुष्कर से पद्मश्री पं.श्यामलाल चतुर्वेदी स्मार्ट रोड होते हुए वापस सीएमडी काॅलेज मैदान में समाप्त हुई। रैली के समापन पश्चात प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। रैली के पूर्व मैदान में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आसमान में तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़कर आजादी का जश्न मनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गैर सरकारी संस्था ख़्वाब इंडिया,मितान फाउंडेशन तथा रोहरा आटो एजेंसी का विशेष सहयोग रहा।

जुंबा एरोबिक में जमकर थिरके प्रतिभागी

रैली प्रारंभ के होने के पूर्व मैदान में स्मार्ट सिटी द्वारा जुंबा एरोबिक का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी लोगों ने जमकर एक्सरसाइज किया। जुंबा के दौरान देशभक्ति गानों में शहरवासी जमकर थिरके।

बचपन से पचपन तक सभी ने लिया हिस्सा

बिलासपुर स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित “फिट बिलासपुर” में शहर के सभी वर्गों ने हिस्सा लिया.आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित साइकिल रैली में दस साल के कबीर बरसानिया से लेकर 70 साल के हरविंदर सिंह तक ने साइकिल चलाया।

चैलेंज जीतने वाले राइडर्स हुए सम्मानित

“फिट बिलासपुर” कार्यक्रम में शहर के उन साइकिल राइडर्स का भी सम्मान किया गया जिन्होंने देश भर में साइक्लिंग में अलग-अलग टास्क को पूरा कर शहर का नाम रोशन किया है। सम्मान पाने वालों में मनीष रोहरा,विनीत पंजवानी,सचिन शुक्ला,संतोष गुप्ता,सुरेंद्र राठौड़,अनुपम अवस्थी,शैलेश राउत,खगेश्वर सिंह,कबीर बरसानिया,विंकु भाटिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close