देश में पिछले 24 घंटे में पांच सौ अधिक लोगों की कोरोना से मौत

Shri Mi
2 Min Read

नयी दिल्लीदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप से 561 लोगों की मौत हुई है।इस बीच देश में शनिवार को 77 लाख 40 हजार 676 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब दो करोड़ से अधिक कोविड टीके लग चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,906 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 59 हजार 562 हो गया है। इसी दौरान 17,677 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 75 हजार 468 हो गयी है। सक्रिय मामले 1,134 घटकर एक लाख 72 हजार 594 हो गये हैं। वहीं 561 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,54,269 हो गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

देश में रिकवरी 98.17 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर 0.51 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 335 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 81,155 हो गयी है। वहीं 8780 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4797409 हो गयी है। इसी अवधि में 464 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 28,229 हो गयी है।महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 27634 रह गये हैं जबकि 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139998 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1781 बढ़कर 6433919 हो गयी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close