फ़्लेक्स पर सियासत,कॉंग्रेस के ही पूर्व महापौर ने नगर निगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ खोला मोर्चा

Shri Mi
3 Min Read

चिरमिरी-नगर निगम चिरमिरी में फ्लेक्स पर सियासत चरम पर है।कांग्रेस के ही पूर्व महापौर ने कांग्रेस शासित नगर निगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चिरमिरी नगर निगम के पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी ने नगर पालिक निगम चिरमिरी द्वारा उनके फ्लेक्स हटाने को लेकर निगम के खिलाफ कोर्ट तक जाने की बात कही है। इतना ही नही पूर्व महापौर ने अपने फेसबुक पोस्ट में ‘छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नही’ लिखकर चेतावनी तक दे डाली है। इस फेसबुक पोस्ट में पूर्व महापौर ने कांग्रेस महापौर पर यह लिखकर भी तंज कस दिया है – ‘सनद रहे कि मैं अनुशासन प्रिय संगठन कार्यकर्ता हूँ, लेकिन यदि मुझे छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।’CGWALL News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए व रहे खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह मामला होर्डिंग बोर्ड पर लगे फ्लेक्स का है, जिसे पूर्व महापौर द्वारा हल्दीबाड़ी के होर्डिंग बोर्ड पर 8 दिसम्बर 2020 को लगवाया गया था। जिसका उन्होंने नगर पालिक निगम के शुल्क के मुताबिक 1200 रुपए का भुगतान कर रसीद लिया था, जिसकी अवधि 8 जनवरी 2021 तक की थी, उसे समय से पहले ही नगर पालिक निगम चिरमिरी ने हटा दिया। जिसे देखते हुए पूर्व महापौर ने आवेदन के साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नगर पालिक निगम की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिया।

#शुल्क #पटाने #के #बाद #भी #मेरे #फ्लैक्स #को #उतार #देने #के #विरुद्ध #नगर #निगम #को #दिया #अल्टीमेटम, #नहीं #चलने…

Posted by K. Domaroo Reddy – Chirimiri on Monday, 4 January 2021

पूर्व महापौर के डमरू रेड्डी द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट में नगर पालिक निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अल्टीमेटम ही दे दिया गया। फेसबुक पोस्ट में कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे कि वह खूब वायरल हो रहा है।शुल्क पटाने के बाद भी मेरे फ्लैक्स को उतार देने के विरुद्ध नगर निगम को दिया अल्टीमेटम, नहीं चलने दिया जाएगा मनमानी।नहीं सुधरे तो जाऊँगा माननीय न्यायालय / उपभोक्ता फोरम।सहने का ये अर्थ नहीं है कि आप कुछ भी करते रहो। गलत का विरोध करते आया हूँ और आगे भी करते रहूँगा, क्योंकि सही एवं न्यायपूर्ण मार्ग पर चलना ही पुरुषार्थ है। सनद रहे कि मैं अनुशासन प्रिय संगठन कार्यकर्ता हूँ, लेकिन यदि मुझे छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close