Flipkart Big Shopping Days: Mi,गूगल के फोन पर बंपर छूट,साथ ऑफर

    flipkart-620x400नईदिल्ली।ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Shopping Days 2017 सेल शुरू होने वाली है। यह सेल 7 दिसंबर से शुरु हो जाएगी और 9 दिसंबर तक चलेगी। फ्लिपकार्ट की सेल में से कुछ भी खरीदने पर स्टेट बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट तुरंत दिया जाएगा। इस सेल में से स्मार्टफोन खऱीदने पर 21,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में गूगल, Mi, iphone X पर खास ऑफर मिल सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन खरीदने पर 18,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा, मतलब आप आप अपना कोई भी पुराना स्मार्टफोन देकर नया मोबाइल खरीद सकते हैं। किस फोन को कितने रुपए में लिया जाएगा इसकी जानकारी फ्लिपकार्ट पर जाकर करनी होगी।

    Join WhatsApp Group Join Now

    फ्लिपकार्ट ने कुछ ऑफर्स को रिवील कर दिया है। सबसे पहले गूगल पिक्सल 2 की बात करते हैं। इसके शुरुआती मॉडल को 39,999 रुपए में दिया जाएगा। इसके लिए एक शर्त है। इस फोन पर 11,001 रुपए का तो डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा। साथ ही इसपर 18,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी है। फ्लिपकार्ट इस फोन को 36,500 रुपए की बायबैक गारंटी के साथ दे रहा है।

    Google Pixal 2 में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा हाल ही में भारत में लॉन्च हुए शियोमी के भारत में पहले डुअल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन Mi A1 पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर रेडमी नोट 4 पर भारी डिस्काउंट दिया जा सकता है। इसके अलावा आईफोन पर भी अच्छे ऑफर्स का वादा किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 50 से लेकर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसमें हैडफोन, ईयरफोन, पावरबैंक, ब्लूटुथ स्पीकर आदि शामिल हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close