Board Exam: जिले में उडऩदस्ता दल व कंट्रोल रूम का हुआ गठन

Shri Mi
2 Min Read

Board exam: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल हायर सेकेंडरी शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल क्रमांक 1 में डिप्टी कलेक्टर वेरनादत्त एक्का, व्याख्याता एलबी प्रमोद कुमार पटेल, व्याख्याता एलबी आशा यादव, व्याख्याता एलबी संध्या सामंत को शामिल किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी तरह दल क्रमांक 2 में जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ बी.बाखला, व्याख्याता श्री छविलाल पटेल, व्याख्याता एलबी श्रीमती ज्योति मेहर, व्याख्याता एलबी श्रीमती मीना देवांगन, दल क्रमांक 03 में डीएमसी समग्र शिक्षा रायगढ़ श्री नरेंद्र चौधरी, एपीसी आलोक स्वर्णकार, व्याख्याता एलबी श्रीमती मंजू पटेल, व्याख्याता एलबी श्रीमती अर्चना तिवारी, दल क्रमांक 04 में मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र रायगढ़ शिव कुमार राठौर, व्याख्याता विजय कुमार निषाद, व्याख्याता एलबी रंजना गुप्ता, व्याख्याता एलबी सीमा एक्का, दल क्रमांक 05 में उप संचालक कृषि विभाग रायगढ़ अनिल वर्मा, व्याख्याता श्री गंगाधर पटेल, व्याख्याता एलबी श्रीमती झलक कुमारी पटेल, व्याख्याता एलबी श्रीमती पूर्णिमा अनंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला बाल विकास रायगढ़ श्री टी.के.जाटवर, व्याख्याता एलबी श्री गंगाधर मेहर, व्याख्याता एलबी श्रीमती सुजाता मेहर, व्याख्याता एलबी श्रीमती यूके श्रीवास शामिल हैं।

बोर्ड परीक्षा के निर्बाध संचालन के लिए कंट्रोल रूम जिला कलेक्टोरेट परिसर में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, रायगढ़ को बनाया गया है, जिसके प्रभारी श्री भुवनेश्वर पटेल, एपीसीए समग्र शिक्षा मोबाइल नंबर 7000081311 एवं सहयोगी श्री भूपेंद्र पटेल, एपीसी मोबाइल नंबर 9981638067, श्री लोकनाथ सिदार प्रधान पाठक 7869607444, श्री रामेश्वर प्रसाद चौहान प्रधान पाठक मोबाइल नंबर 99269845139 है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close