शिक्षक संगठनों के लिए वक़्त का पहिया घूमकर फ़िर वहीं पहुंच रहा… फिर बन रहे 2018 जैसै हालात… ?

Chief Editor
4 Min Read

रायपुर : राज्य में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। यह राज्य के कर्मचारी की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट भाषण के दौरान पूरा कर दिया है। इसी खुशी को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संवर्ग / पंचायत सचिव के बैनर तले 11 शिक्षक संगठन  और एक पंचायत सचिव संघ मिल कर 29 मार्च  दोपहर 2 बजे इंडोर स्टेडियम आभार, सम्मान समारोह व महासम्मेलन करने जा रहे है। वक्त का पहिया घूम कर फिर उस जगह पहुंच रहा है। बीते हुए कल के पलटू राम दोनों हाथों से मिठाईयां खा चुके हैं। पलटूराम का जिन्होंने ने यह तमगा दिया अब उन्हीं का सम्मान हो रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 इस आयोजन की महत्वपूर्ण कड़ी विधायक और संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने शिक्षक संघों को जोड़ने में बहुत ही अहम् भूमिका निभाई है। लेकिन वो आज के दौर के शिक्षक संवर्ग के आंदोलन व संख्या बल की मजबूत कड़ी छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन को मना नही पाए । मुख्यमंत्री के सम्मान समारोह के आयोजन की तारीख तय करके टीचर एसोसिएशन खुद पिक्चर से दूर हो गया।जो अब ब्लॉक और जिला स्तर पर सरकार व मंत्रियों का ओपीएस बहाली के लिए आभार व्यक्त कर रहा है।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संवर्ग व पंचायत सचिव के बैनर पर 11 शिक्षक संगठन एवं पंचायत सचिव संघ जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संम्मान करने वाले है उनमें प्रमुख रुप से वीरेंद्र दुबे छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ, केदार जैन संयुक्त शिक्षक संघ,चंद्रभान मिश्रा प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ,भूपेंद्र बनाफर सर्व शिक्षक कल्याण संघ,हरीश देवांगन शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ,विवेक दुबे सर्व शिक्षक संघ, चेतन बघेल प्रदेश शिक्षक संघ ,संजय तिवारी विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ , लैलूंन भरतद्वाज क्रांतिकारी शिक्षक संघ ,डॉ भूपेंद्र गिलहरे वरिष्ठ व्याख्याता संघ, नरेंद्र ठाकुर राज्य शिक्षक संघ, तुलसी साहू पंचायत सचिव संघ मिल कर इस बड़े कार्यक्रम को कर रहे हैं। जिसमे 80 हजार से अधिक शिक्षको के रायपुर आने के दावे किए जा रहे है।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बनाये गए छत्तीसगढ़ शिक्षक संवर्ग पंचायत सचिव के मंच पर सहायक शिक्षक फेडरेशन के नही आने और  सरकार विरोधी व्यवहार ने कई सवाल खड़े हो रहे थे। मौक़े की नजाकत को समझते हुए मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंदर शाह मंडावी ने मोर्चा संभालते हुए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन को मना लिया है। इसी 31 मार्च को फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा के साथ प्रतिनिधि मंडल को लेकर उनकी मुख्यमंत्री से मुकालात करवा कर अप्रेल के दूसरे हफ्ते में सहायक शिक्षको के महासम्मेलन का निमंत्रण भी तय करवा सकते है।जिसमे सहायक शिक्षकों की एक सूत्री मांग वेतन विसंगति  पर कोई महत्वपूर्ण बयान या घोषणा होने के आसार बन जाएं।

चलते चलते थोड़ा अतीत में जाकर यह बताना जरूरी है कि जय वीरू की जोड़ी  मोर्चा के विरेन्द्र दुबे और केदार जैन ने 30 सितम्बर 2018 को राजधानी रायपुर के ही इंडोर स्टेडियम में संविलियन के लिए रमन सरकार का आभार जताने सम्मेलन रखा था। इधर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन  अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर 25 सितम्बर से राजधानी रायपुर के ईदगाह भांठा मैदान में संभागवार अनिश्चिचित कालीन क्रमित आंदोलन कर रहा था।जय- वीरू के इस कार्यक्रम के विरोध में 30 सितम्बर 2018 को ही फेडरेशन ने रायपुर के ईदगाह भांठा मैदान में एक दिवसीय महाआंदोलन एवं धिक्कार रैली का ऐलान करते हुए प्रदेश भर के सहायक शिक्षको को रायपुर बुला लिया था । इसी दिन इंडोर स्टेडियम से दस गुना अधिक शिक्षको का जन सैलाब फेडरेशन के धरना स्थल पर पहुँच गया था। जहाँ सरकार का जबरदस्त विरोध हुआ था।

Share This Article
close