उत्तर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बिलासपुर एयरपोर्ट का पूर्ण विकसित होना जरूरी ,धरना जारी

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।बिलासा देवी देवी केवट एयरपोर्ट के पूर्ण विकास हेतु धरना सभा में बोलते हुए मनोज श्रीवास ने कहा कि एयरपोर्ट का सही विकास केंद्र सरकार से 200 एकड़ जमीन रनवे विस्तार के लिए वापस लेने पर ही हो सकता है। इस जमीन का क्योंकि सेना द्वारा 10 वर्षों में उपयोग नहीं किया गया है। अतः राज्य शासन भूमि अधिग्रहण को निरस्त कर जमीन एयरपोर्ट के लिए दे सकती है।सभा को संबोधित करते हुए कमलेश दुबे ने कहा कि उत्तर छत्तीसगढ़ एक अलग पहचान रखता है और सरगुजा कोरबा रायगढ़, जशपुर और कोरिया जैसे जिलों के लिए बिलासपुर एयरपोर्ट का पूर्ण विकास होना जरूरी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सभा को संबोधित करते हुए सीएल मीना ने कहा कि बिलासपुर का व्यापारियों का विकास बिलासपुर एयरपोर्ट में सिर्फ एक फ्लाइट चला करके ही नहीं किया जा सकता। परंतु बिलासपुर से मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे जैसे महानगरों को भी जोड़ना अत्यंत आवश्यक है।

आज के धरने में सुदीप श्रीवास्तव, महेश दुबे, देवेंद्र सिंह, समीर अहमद, बद्री यादव, मनोज तिवारी, बबलू चार्ज नरेश यादव ,मनोज श्रीवास, के साग और संतोष, प्रकाश, रसीद भाई, विजय वर्मा आदि साथी उपस्थित हुए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close