नाबालिग से जबरदस्ती का प्रयास.आरोपी गिरफ्तार ..विशेष अभियान के दौरान पकड़ाए फरार 8 वारंटी

BHASKAR MISHRA
बिलासपुर—-कोनी पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 3 स्थायी और 5 गिरफ्तारी वारंटियों को धर दबोचा है। पुलिस टीम ने घर घुसकर नाबालिग बालिका से जोर जबरदस्ती करने के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ लिखित में आवेदन कर रिपोर्ट दर्ज कराया था। दोनो अलग अलग मामलों में पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय के हवाल किया गया है।    
                थाना प्रभारी कोनी ने बताया कि आलाधिकारियों के निर्देश पर लंबित प्रकरणों के आऱोपियों के खिलाफ लगातार धर अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दो दिनों के भीतर एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप और सीएसपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गे आरोपियों में तीन स्थायी और पांच गिरफ्तारी वारंटियों का नाम है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम और ठिकाना
1) राकेश सूर्यवंशी पिता कार्तिक राम सूर्यवंशी, उम्र 19 वर्ष, निवासी गतौरी               2)गोन्डी यादव उर्फ किशन पिता चंदेल यादव, उम्र 24 वर्ष,निवासी कछार                         3) धनेश्वर यादव पिता स्मार्ट यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी  बड़ी कोनी                             4)सुरेश लहरे पिता धरमु, उम्र 18 वर्ष, निवासी बड़ी कोनी                                    5)रामचरण देवांगन पिता हनथ राम, निवासी लोफन्दी                                                         6 )राहुल श्रीवास पिता लक्ष्मी प्रसाद, उम्र 29 वर्ष,निवासी बड़ी कोनी                                  7) गोलु उर्फ राकेश मेहर पिता फुल सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी कोनी
         थानेदार सुखनंदन पटेल ने बताया कि पकड़े गए 3 स्थायी और 5 गिरफ्तारी वारंटियों को  न्यायालय के हवाले किया गया है।
छेड़छाड़ का आरोपी पकड़ाया
             कोनी पुलिस ने घर घुसकर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरप्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम प्रेम सागर उर्फ राहुल है। राहुल ग्राम कछार, सूर्यवंशी मोहल्ला का रहने वाला है। मामले में पी़ड़िता ने 14 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करायी। पीड़िता ने बताया कि 12 जुलाई को करीब 12 बजे उसके माता-पिता काम करने गए। मौके का फायदा उठाकर आरोपी प्रेमसागर उर्फ राहुल घर अंदर दाखिल हुआ। इस दौरान उसने जबरदस्ती का प्रयास किया। किसी तरह जान बचाकर भागी। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रेमसागर उर्फ राहुल भारती के ठिकानों पर धावा बोला गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया। लेकर घेराबन्दी कर धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल किया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 
TAGGED:
close