विदेशी नागरिकों को 15 अक्टूबर से मिलेंगे पर्यटक वीजा

Shri Mi
3 Min Read

नयी दिल्ली-देश में कोविड महामारी की स्थिति में सुधार और राज्य सरकारों के अनुरोध को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने चार्टर्ड उडानों के जरिये देश में आने वाले विदेशी नागरिकों को आगामी 15 अक्टूबर से पर्यटन वीजा देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।चार्टर्ड उडानों के अलावा अन्य उडानों से देश में आने वाले विदेशी नागरिकों को आगामी 15 नवम्बर से पर्यटन वीजा जारी किये जायेंगे। कोविड महामारी के चलते अब तक पर्यटन वीजा पर रोक लगी हुई थी।केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गुरूवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि गृह मंत्रालय ने चार्टर्ड उड़ानों के जरिए भारत आने वाले विदेशी नागरिकों को 15 अक्टूबर से नए पर्यटक वीजा देना शुरू करने का निर्णय लिया है। चार्टर्ड विमानों के अलावा अन्य उड़ानों से देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों को आगामी 15 नवंबर से नए पर्यटक वीजा जारी किये जायेंगे। विदेशी पर्यटकों, उन्हें भारत लाने वाले विमानों और लैंडिंग स्टेशनों पर उपस्थित अन्‍य लोगों को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा समय-समय पर अधिसूचित किए गए सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं मानदंडों का पालन करना होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी के चलते विदेशी नागरिकों के समस्‍त वीजा पिछले साल निलंबित कर दिए गए थे। यही नहीं, कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर कई अन्य पाबंदियां भी लगाई गई थीं। बाद में कोविड-19 की स्थिति पर विचार करते हुए विदेशी नागरिकों को पर्यटक वीजा के अलावा अन्य प्रकार वीजा जारी किये गये थे।
गृह मंत्रालय का कहना है कि उसे पिछले कुछ समय से विभिन्न राज्य सरकारों तथा अन्य हितधारकों से विदेशियों को पर्यटक वीजा जारी करने के अनुरोध मिल रहे थे ।

इसे ध्‍यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी प्रमुख हितधारकों जैसे कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय और उन राज्य सरकारों से परामर्श किया जहां विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद है।विभिन्न सुझावों पर गौर करने के तथा कोविड-19 से जुड़ी मौजूदा स्थिति को समग्र नजरिये से देखते हुए वीजा एवं अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर लगाई गई पाबंदियों में और ढील दे दी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close