परीक्षा से पहले पेपर लीक-वनरक्षक भर्ती परीक्षा से पहले वॉट्सऐप पर आई गई आंसर शीट,दो गिरफ्तार

Shri Mi
3 Min Read

राजस्थान में  वनरक्षक परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले को लेकर एक बार फिर से हड़कंप मच गया है, रीट परीक्षा का पेंच अभी सुलझा भी नहीं था एक नया पेंच फंस गया.  आपको बता दें कि 2300 पदों के लिए हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर शीट सोशल मीडिया पर साझा होने के बाद शिक्षा विभाग समेत परीक्षा दे रहे उम्मीदवारों में हड़कंप मचा हुआ है.सरकार और उम्मीदवारों कि मेहनत पर पानी फेरने कि कोशिश कुछ आरोपियों ने की है. राजस्थान पुलिस ने अब तक इस मामले में सरकारी कर्मचारी सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र में पहली पारी के पेपर का फोटो खींचकर आंसर शीट सोशल मीडिया वायरल की गई थी. हड़कंप मचने के बाद इस मामले में पुलिस ने करौली के दीपक शर्मा को हिरासत गिरफ्तार किया है. दीपक ने पूछताछ में बताया कि दौसा में लालसोट क्षेत्र के गांव अजयपुरा के हेमराज मीणा से उसने पेपर लिया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस पूरे मामले में पुलिस की विशेष टीम तरंत एक्टिव मोड पर आ गई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर हेमराज मीणा को लालसोट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया. हेमराज दौसा के PG कॉलेज के सेंटर में आया था. आरोपी ने आंसर शीट भेजने की बात को स्वीकार भी किया है. कोतवाली पुलिस संबंधित मामले पर आरोपी हेमराज मीणा से पूछताछ कर रही है.

उदयपुर के बिजली निगम में नौकरी करता है, दीपक
जानकारों कि मानें तो करौली का रहने वाला दीपक शर्मा उदयपुर में बिजली निगम में जॉब करता है. दीपक रेलमगरा में तकनीकी सहायक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा था. उसके बयान के आधार पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. जबकि दूसरा आरोपी हेमराज मीणा जयपुर में रहता है, वहीं रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी करता है. अब राजस्थान पुलिस कई जिलों से अन्य युवाओं कि भी तलाश कर रही है, जो इस पूरे मामले में शामिल हैं.

6 जिले से 12 संदिग्धों को लिया हिरासत में
पेपर लीक की खबर के बाद राजसमंद पुलिस ने प्रदेश के 6 जिलों से करीब 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सभी हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है. राजसमंद एसपी ने कहा कि जांच करने के बाद जल्द ही इस पूरे मामले की खुलासा मीडिया के सामने करेंगे.

वहीं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि शाम तक पुलिस और एसओजी की टीम जांच रिपोर्ट सौंपेगी. फिर उसी जांच रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारी चयन बोर्ड पेपर लीक को लेकर फैसला लेगा. अभी मामले की जांच जारी है, ऐसे में बिना जांच पूरे हुए पेपर लीक का फैसला ले पाना संभव नहीं है.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close