इमारती लकड़ियों का जखीरा बरामद..कहां से आयी लकड़ियां, तीन दिन में देना होगा जवाब

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

forest_bilaspur1बिलासपुर—फारेस्ट की प्लांइग स्काट ने रतनपुर में दबिश देकर भारी मात्रा में इमारती लकड़ियों का जखीरा बरामद किया हा। छापामार कार्रवाई के दौरान वन विभाग अमले को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। पुलिस के सहयोग से जांच पड़ताल के बाद लकड़ियों की अवैध भण्डारण को लेकर दीपक अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल को टीम ने नोटिस दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                वन विभाग से जानकारी मिली है कि रतनपुर स्थित निर्माणाधीन मकान में भारी मात्रा में ईमारती लकड़ियों का अवैध जखीरा बरामद हुआ है। वन विभाग की टीम ने रतनपुर महामाया चौक स्थित दीपक अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल के निर्माणाधीन मकान में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। रेंजर पी.आर नेताम, डिप्टी रेंजर नईम खान को करीब चार सौ नग इमारती लकड़ियों की बल्लियां मिली। छापामार कार्रवाई के पहले टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।वाद विवाद की जानकारी मिलते ही रतनपुर पुलिस भी मौकेे पर पहुंच गयी।

                                                  रतनपुर पुलिस के प्रयास से मामले को शांत कराया गया। जांच कार्रवाई के बाद वन विभाग ने भारी मात्रा में स्टोर लकडियों को अपने कब्जे में लिया। दीपक अग्रवाल को नोटिस थमाते हुए कहा कि तीन दिनों के भीतर लकडियों की खरीद फरोख्त सम्बधित दस्तावेज पेश करें।

             वन विभाग ने दावा किया है कि भण्डारण की गयी सभी इमारती लकड़ियां चोरी की हैं। संतोषप्रद दस्तावेज नहीं पेश करने की सूरत में दीपक अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

close