Big Boss के पूर्व कंटेस्टेंट Swami Om का निधन, बीते कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी

Shri Mi
2 Min Read

Swami Om Death: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में नज़र आ चुके स्वामी ओम का आज निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी. वो एम्स में भर्ती भी हुए थे और आज उनका निधन हो गया. स्वामी ओम 63 साल के थे.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वो पैरालेसिस का शिकार थे और इसका असर उनके आधे शरीर पर था.स्वामी ओम ज्यादातर विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे.आपको बता दें कि स्वामी ओम 2017 में बिग बॉस में नज़र आए थे. इस सीजन में उनकी वजह से काफी विवाद हुआ था. इस शो में वो कई बार अपनी लिमिट क्रॉस करते दिखे. उन्होंने बिग बॉस के सीजन 10 में अपने प्रतिद्वंदी रोहम मेहरा और बानी जे पर यूरीन फेंक दिया था. यही वजह थी कि उन्हें घर से जबरदस्ती बाहर निकाला गया था. उन्होंने बाद में दावा किया था  कि उन्होंने सलमान खान को थप्पड़ मारा था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिग बॉस में जाने के बाद कई हिंदू संगठनों ने स्वामी ओम का बहिष्कार भी कर दिया था.2019 में चुनाव लड़े थेस्वामी ओम ने 2019 के लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़े थे. उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हिंदू विरोधी रवैये के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है.बता दें कि स्वामी ओम का जन्म 24 दिसंबर 1957 को हुआ था.  उन्होंने एस्ट्रोलॉजी में Ph. D. की थी. टीवी चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान स्वामी ओम ने एक एस्ट्रोलॉजर को थप्पड़ मार दिया था. इस पर काफी विवाद हुआ था

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close