पूर्व केबिनेट मंत्री माधव सिंह ध्रुव का निधन,राजकीय सम्मान के साथ गृहग्राम में की गई अंत्येष्टि

Chief Editor
2 Min Read

धमतरी-अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में केबिनेट मंत्री रहे श्री माधव सिंह ध्रुव का आज सुबह रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। 68 वर्षीय श्री ध्रुव पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी पार्थिव देह की अंत्येष्टि आज अपराह्न में नगरी विकासखण्ड में स्थित गृहग्राम सिरसिदा (सिहावा) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके पुत्र श्री पंकज ध्रुव से दूरभाष पर बात कर शोक संवेदना प्रकट की तथा परिजनों को दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया। कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने जिला प्रशासन की ओर से स्वर्गीय श्री ध्रुव के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि पूर्व केबिनेट मंत्री श्री ध्रुव अविभाजित मध्यप्रदेश में सिहावा विधानसभा ़क्षेत्र से चार बार विधायक के तौर पर निर्वाचित हो चुके हैं। इसके बाद सन् 1977 में संसदीय सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दी। तत्पश्चात् उन्होंने 1993 एवं 1998 में क्रमशः पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री तथा नवोदित राज्य छत्तीसगढ़ में वर्ष 2000 से 2003 तक आदिम जाति विकास मंत्री के तौर पर कार्य किया। स्वर्गीय श्री ध्रुव के अंतिम संस्कार के दौरान एस.पी. बी.पी. राजभानू, एसडीएम नगरी सुनील शर्मा, पूर्व विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम, पिंकी ध्रुव (शाह), श्री श्रवण मरकाम सहित समाज के वरिष्ठजन तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

close