Chhattisgarh

CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

CGPSC/रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुये पीएससी भर्ती घोटाला मामले में पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने कुछ माह पहले ही उनके ठिकानों पर छापा मारा था। अब उनकी गिरफ्तारी की है।

बता दें कि सीजी पीएससी भर्ती मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने अगस्‍त में छापा मार कार्रवाई की थी।

सीबीआई ने टामन सिंह सोनवानी के साथ ही पूर्व आईएएस व पीएससी में चयिनत कुछ उम्‍मीदवरों के 15 ठिकानों पर पहुंची थी। छापे में इलेक्‍ट्रानिक उपकरण के साथ ही बड़े पैमाने पर दस्‍तावेज आदि जब्‍त किए गए थे। इनकी जांच के बाद सीबीआई ने अब सोनवानी को गिरफ्तार किया है।

पीएससी भर्ती में हुई गड़बड़ी के मामले में राज्‍य में दो एफआईआर दर्ज किए गए थे। इसमें से एक शिकायतों के आधार पर ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी ने दर्ज किया था। दूसरा बालोद जिला में एक अभ्‍यर्थी ने दर्ज कराया था। यही दोनों एफआईआर सीबीआई को ट्रांसफर किया गया है। एफआईआर में सोनवानी सहित कई अफसरों और नेताओं के नाम हैं।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close