कस्टोरियल रिमाण्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी..एसीबी की टीम करेगी 10 दिन गहन पूछताछ…1 साल से जेल में है सौम्या चौरसिया
रानू साहू, समीर विश्नोई और सौम्या जेल में हैं बन्द
रायपुर— पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चोरसिया को रायपुर स्थित विशेष न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने सौम्या को दस दिनों के लिए कस्टोडियल रिमाण्ड पर एसीबी को सौंप दिया है। बताते चलें कि सौम्या चौरसिया पर कोयला घोटाला में शामिल होने का आरोप है। इस समय जेल में बन्द है।
जानकारी देते चलें कि आय से अधिक संपत्ति के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी पिछले एक साल से अधिक समय से जेल में है। सौम्या समेत आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई के खिलाफ तीन नई एफआईआर दर्ज किया गया है। सौम्या पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है। इसलिए अब ACB की टीम पूछताछ करेगी।
पिछली सरकार में ताकतवर अधिकारी रही सौम्या चौरसिया को दिसम्बर 2022 में कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। कथित कोयला घोटाले में 500 करोड़ रुपए की अवैध उगाही को लेकर जांच हुई । मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया। ईडी का दावा है कि सौम्या समेत अन्य अधिकारियों ने वसूली के लिए नियमों में बदलाव किया था। इससे होने वाली आया से सौम्या ने बेनामी चल-अचल संपत्तियां बनाई हैं। सौम्या चौरसिया इस समय सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं।