पूर्व CM जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन, PM मोदी ने जताया शोक

Shri Mi
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर गुरुवार को शोक जताया और कहा कि उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक एवं प्रशासनिक करियर में सामाजिक सशक्तीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया.कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बुधवार को निधन हो गया था. वह 89 साल के थे. इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया जी के निधन से दुखी हूं. अपने लंबे राजनीतिक एवं प्रशासनिक करियर में उन्होंने सामाजिक सशक्तीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.’’

Join Our WhatsApp Group Join Now

1980-81 में राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री थे

मालूम हो कि पहाड़िया 1980-81 में राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री थे. उन्होंने हरियाणा और बिहार में भी राज्यपाल के तौर पर अपनी सेवाएं दी. उनका जन्म 15 जनवरी 1932 को हुआ था. पहाड़िया 6 जून 1980 से जुलाई 1981 तक 11 महीने राजस्थान के सीएम रहे थे. उन्हें 1957 में केवल 25 साल का होने वाले सबसे कम उम्र में सांसद बनने का अवसर मिला था. पंडित नेहरू, दिल्ली में उनसे पहली मुलाकात में ही प्रभावित होकर उन्हें कांग्रेस का टिकट दिया था.

पहाड़िया नेहरू के बाद में इंदिरा गांधी और फिर संजय गांधी के बेहद करीबी थे जिसकी वजह से ही उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बनया गया था. हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी केवल 11 महीने के लिए ही संभाली. 1989 में उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाया गया था. 2009 से 2014 तक हरियाणा के राज्यपाल रहे थे. जगन्नाथ पहाड़िया के निधन से राजस्थान में कांग्रेस ने सबसे वरिष्ठ नेता को खो दिया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close