जांजगीर में चना फांक रहे पूर्व कलेक्टर ने ट्वीट कर बताया-कौन अपने बेटे को IAS बनाना चाहता है..?

Shri Mi
6 Min Read

सीजी वॉल लेकर आए हैं आप सभी पाठकों के लिए सप्ताह के चर्चित ट्वीट्स जो हमारे देश प्रदेश की ख्यातिलब्ध हस्तियां अपने ट्विटर हैंडल से अपडेट करते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसी अभिव्यक्तिया जनता के बीच चर्चा में होती है, जिससे देश और समाज में संवाद का सिलसिला क्रिया प्रतिक्रिया के माध्यम से होता है आइए देखते हैं इस सप्ताह के चर्चित ट्विट्स क्या कहते है …..

Join Our WhatsApp Group Join Now

राहुल गांधी के केंद्र सरकार पर एक नया आरोप लगाते हुए ट्वीट कर बताया कि

देश एक बार फिर चंपारन जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है।

तब अंग्रेज कम्पनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कम्पनी बहादुर हैं।

लेकिन आंदोलन का हर एक किसान-मज़दूर सत्याग्रही है जो अपना अधिकार लेकर ही रहेगा।

डॉ सन्दीप पात्रा के ट्वीट अक्सर चर्चा में रहते है एक मीडिया हाउस की डिबेट के वीडियो शेयर करते हुए बीत चुके हफ्ते में पोस्ट किया गया ट्वीट चर्चित रहा वीडियो में वे कोयल की कहानी बात रहे है। वे लिखते है कि

5 दिनो पहले जो भविष्यवाणी की थी वो आख़िर सत्य हुआ।

गए “राहुल” मिलान … https://t.co/EUEt3DJkdm

बंगाल प्रभारी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बंगला की मुख्यमंत्री पर तंज कसते फ़ोटो के साथ ट्वीट किया और लिखा कि

जो काम दीदी को 5 महीने बाद करना है!

वो अभी से शुरू कर दिया! Https://T.Co/8bj63tlxTJ

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उसके बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से दिल्ली विधानसभा से विधायक रही बाद में वापस कांग्रेस में घर वापसी कर फिर से शामिल हुई कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने अपने ट्विटर खाते से ट्वीट पोस्ट कर बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आज अपने 135 साल पूरे करते हुए 136 वें साल में प्रवेश कर रही है, काँग्रेस का इतिहास स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए अपने त्याग बलिदान और संघर्ष के लिए सदा जाना जायेगा.
हमें अपने काँग्रेस और काँग्रेस परिवार का सदस्य होने पर गर्व है??.

CongressFoundationDay https://t.co/shdklhrOH8

बिलासपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नई तकनीक से बने मकान आज भी पूरे प्रदेश और देश के लिए चर्चा का विषय बने हुए है। बीते दिनों एक खबर दैनिक अखबार में प्रकाशित हुई थी उसकी की कतरन को शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्विटर पर शेयर करते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बधेल व कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर लिखा कि “नया बहाना खोज लीजिये जनाब
निकम्मापन छुपाने कुछ तो चाहिए”

केंद्र की @Narendramodi जी की सरकार छत्तीसगढ़ के गरीबों को अपना घर देने के लिए जतन कर रही है लेकिन @Bhupeshbaghel सरकार उसमें भी रोड़े लगा रही है।

आखिर गरीबों से किस बात का बदला ले रही है @INCChhattisgarh सरकार! Https://T.Co/XH2dXhe4n5

डॉ रमन सिंह के आरोपों भरे आंकड़ो और जुमले से आग भड़की भी नही थी कि एक जानकारी को प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के एक माडल पर दिल्ली से पुरुस्कार मिलने की जानकारी छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री ट्विटर पर साझा करते हुए बताते हुए ट्वीट किया जिसमे लिखा कि नए साल के पहले दिन छत्तीसगढ़ राज्य ने एक बार फिर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीबों के लिए प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत समावेशी मॉडल मोर जमीन-मोर आवास को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
बधाई छत्तीसगढ़ !! Https://T.Co/QPVCsOgU8A

पूरे कोरोना काल मे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने केंद और राज्य के बीच स्वास्थ्य मामलों के संबंधों में मजबूत कड़ी का काम किया है। उनका ट्विटर खाता भी बताता है कि वे कोविड 19 पर केंद्र से मिले अपडेट और प्रोग्राम व प्रोटोकॉल जनता के बीच साझा करते रहे है। जबकि वैचारिक और राजनीतिक मसलो पर उनकी राय कांग्रेस राय पार्टी की राय जैसी ही आक्रमक थी शनिवार के ट्वीट पर उन्होंने ने जानकारी साझा की और बताया किउन्होंने ने

रायपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां परखने आज पुरानी बस्ती स्थित सरस्वती प्राथमिक शाला में ड्राई रन का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने इसका निरीक्षण किया और इस दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी जाजगीर की गलियों में चना फाक रहे यह जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर साझा करते हुए ब लिखा कि नवागढ़, जांजगीर और चांपा में कार्यक्रमों के बाद जांजगीर के मेरे कलेक्टरी कार्यकाल से पसंदीदा “जरी चना सेंटर” में पहुँचा।प्रमोद राठौर जी यह दुकान चलाते हैं और अपने बेटे को बड़े लक्ष्य तक पहुँचाना चाहते हैं।उनका बेटा अमन राठौर IAS तैयारी के लिये मुझसे जानकारी लेता है। Https://T.Co/V6KFQvQShv

अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बबिता फोगट ने ट्वीट कर किसानों को समझाने का प्रयास किया और लिखा कि

मेरे प्यारे किसान भाइयों विपक्ष का एजेंडा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बदनाम करने का है कृपया करके इसे समझने की कोशिश करो। कांग्रेस को पता है यदि यह बिल लागू हो गए तो कभी भी किसान कांग्रेस को वोट नहीं देगा।

FarmReforms #ModiWithFarmers Https://T.Co/WcqONLF3dH

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close