CG-पूर्व मंत्री का निधन,कोरोना की वजह से अस्पताल में कराये गये थे भर्ती

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। पूर्व मंत्री डॉ. शक्राजीत नायक का शनिवार को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वे कोरोना से पीडि़त थे, और उनका उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक डॉ. नायक कोरोना से उबर चुके थे। उनका वेंटिलेटर भी हटा दिया गया था। मगर उन्हें दिल का दौरा पड़ा, और आज सुबह उनकी सांसे थम गई। डॉ. नायक भाजपा में थे, और फिर कांग्रेस में शामिल हो गए। वे जोगी सरकार में मंत्री भी रहे। वर्तमान में उनके पुत्र प्रकाश नायक विधायक है। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव बरमकेला के नवापल्ली में किया जाएगा। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री डॉ. शक्राजीत नायक  के निधन पर  दुख प्रकट किया। श्री बघेल ने डॉ. नायक के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close