पूर्व विधायक ने कहा..दादा मनीष को देंगे सामुहिक श्रद्धांजलि..उनकी कृति और व्यक्तित्व पर डाला जाएगा प्रकाश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—–काव्य भारती मनीषदत्त की प्रथम पुण्यतिथि 21 फ़रवरी को बसंत उत्सव के रूप में मनाने का फैसला किया है। पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाश वाजपेयी ने बताया कि कार्यक्रम में मशहूर रंगकर्मी और लेखक मनीष दत्त के जीवन में बुद्धीजीवी वर्ग प्रकाश डालेंगे। 
 
            काव्य भारती संस्था के संस्थापक दादा मनीष दत्त की प्रथम पुण्य तिथि 21 फ़रवरी दिन रविवार को है। पूर्व विधायक चन्द्रकप्रकाश वाजपेयी ने बताया कि रंगकर्मी और साहित्यकार स्वर्गीय मनीष दत्त के पुण्यतिथि पर शहर के गणमान्य लोग उनके कृति और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे। 
 
            काव्यभारती संस्था के अध्यक्ष,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बताया कि संस्था के सभी प्रमुख जनो से चर्चा उपरांत निर्णय लिया है कि बसंत पंचमी संस्था के सदस्य अपने अपने घरों में मनाएँगे । काव्य भारती संस्था के सदस्य सामूहिक रूप से दादा मनीष दत्त को प्रथम पुण्य याद करेंगे। 21 फरवरी रविवार को सुबह 10 बजे गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
 
                            गरिमामय कार्यक्रम में माँ सरस्वती को पूजन हवन समर्पण के बाद मनीष दत्त को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा। मनीष दत्त के शिष्य उनके प्रिय गीतों के साथ बसंत गीतों का गायन कर स्मरण करेंगे। अंत में संस्था के सदस्य एक साथ वार्षिक स्नेह भोज करेंगे।
close