राजस्थान में मोदी की रैली के लिए नमक खदानों को बीजेपी कर रही बंद

Shri Mi
1 Min Read

29-ali-anwar_5नईदिल्ली।राज्यसभा के पूर्व सांसद अली अनवर ने राजस्थान में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर हमला बोला है। अनवर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार 16 जनवरी को प्रस्तावित यात्रा के आयोजन के लिए कई नमक खदानों को बंद कर रही है।पूर्व जदयू सांसद का दावा है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने इसी परियोजना के लिए चार साल पहले ही आधारशिला रखी थी और यहां दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की वजह से मोदी दोबारा ऐसा कर रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘अगर ये खदान बंद होते हैं तो सैकड़ों गांव वाले अपनी आजीविका खो देंगे। सरकार को इन लोगों का पुनर्वास कराना चाहिए। और अच्छा होगा कि इन खदानों को बंद न किया जाए।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

अनवर ने संवाददाताओं के समक्ष कुछ प्रभावित ग्रामीणों को भी पेश करते हुए दावा किया कि रिफाइनरी का रास्ता साफ करने के लिए 200 से ज्यादा नमक खदान बंद किए जाएंगे।आपको बता दें कि अलवर और राजस्थान लोकसभा सीटों पर 29 जनवरी को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन सीटों के परिणाम एक फरवरी को घोषित होंगे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close