चुनाव हारने पर पूर्व सरपंच के गुर्गों ने महिला सरपंच को पीटा..छानबीन के बाद चारो आरोपी गिरफ्तार ..जेल में बन्द पूर्व सरपंच के इशारों पर हुई मारपीट

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाराघाट सरपंच पद के लिए 22 मार्च को उप चुनाव कराया गया। चुनाव में निवर्तमान सरंपंच को रिश्तेदार को हराकर अनिता खांडेकर ने पद पर कब्जा किया। चुनाव में मिली हार के बाद जेल में न्द बर्खास्त सरपंच के निर्देश पर उसके साथियों ने विजेता महिला सरपंच और उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में पीड़ितों को चोट पहुंची है। शिकायत के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                जानकारी देते चलें कि कुछ महीने पहले पुलिस ने पाराघाट सरपंच प्रदीप सोनी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रदीप सोनी को नशीली दवाइयों की तस्करी के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल आरोपी अभी भी जेल में है।

                  पाराघाट सरपंच पद खाली होने के बाद 22 मार्च को उप चुनाव करााय गया। चुनाव में अनिता खाण्डेकर ने पूर्व सरपंच के रिश्तेदार को हराकर पद पर कब्जा कर लिया। इसी दौरान हार से बौखलाए पूर्व सरपंच के गुण्डों अनिता खान्डेकर और उनके परिवार पर हमला कर दिया।

          पुलिस ने  प्रार्थिया परमेश्वरी सोनी की शिकायत पर छानबीन के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के नाम जित्न्द्र साहू, विरेन्द्र सहू, उमेन्द्र साहू, पप्पू वस्त्रकार है। सभी आरोपियों क् खिलाफ गिरफ्तारी से पहले आईपीसी की धारा 294, 323, 506 बी, 452 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया। इसके बाद चारों को जेल भेजा गया है।

close