कोरोना से पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता की मौत,पिछले दिनों पाये गये थे कोरोना पॉजिटिव

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता  दिलीप कुमार मनसुखलाल गांधी  का कोविड-19 संक्रमण के इलाज के दौरान दिल्‍ली के एक निजी अस्‍पताल में निधन हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता दिलीप गांधी का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।  उनकी COVID-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।दिलीप गांधी (Dilip Gandhi) लोकसभा के लिए तीन बार सांसद रहे. उनका जन्‍म दौंड में 9 मई 1951 को हुआ था. उन्‍होंने अपनी शिक्षा सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से की थी. अहमदनगर दक्षिण लोकसभा सीट से सांसद रहे. गांधी साल 2003-2004 में केंद्र की तत्‍कालीन अटल बिहारी बाजपेई सरकार में मंत्री रहे हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

उनका कई अन्य बीमारियों के लिए भी इलाज चल रहा था. कोरोना संक्रमित होने और सांस में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप गांधी तीन बार लोकसभा सांसद रहे. उन्होंने महाराष्ट्र की अहमदनगर सीट से साल 1999 से लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव जीता था.. वह 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने के भी इच्छुक थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. बताया जाता है कि उन्होंने पार्षद बनकर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था और सांसद होते हुए केंद्रीय मंत्री के मुकाम तक पहुंचे थे.

TAGGED: , ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close