मेरा बिलासपुर
एक ही परिवार के चार सदस्य गिरफ्तार,,,भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन बरामद,,,दो नाबालिग भी शामिल
2000 नशीली इंजेक्शन ब्यूरोनॉर्फ़िंन बरामद,ऑटो और 5 मोबाइल जब्त

बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही नशीली दवा उपलब्ध कराने वाले गैंग के सदस्यों को भी पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस कप्तान संतोष सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे निजात अभियान से गुंडा बदमाश शराब और गांजा तस्करों में हलचल मच गई है। इसी क्रम में सिविल लाइन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर निजात अभियान चलाते हुए मिनी बस्ती जराहाभाटा से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है।
थानेदार परिवेश तिवारी ने बताया कि एक ही परिवार के सदस्यों जिसमें मां पत्नी भाई और अन्य को प्रतिबंधित दवाई बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सदस्यों में दो महिलाओं के अलावा तो नाबालिक शामिल है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर की गयी कार्रवाई के दौरान एक ऑटो वाहन के अलावा 2019 प्रतिबंधित ब्यूरोनॉरफिन इंजेक्शन 1645 एविल और 5 मोबाइल जप्त किया गया है। थानेदार ने बताया कि जल्द ही प्रतिबंधित दवाइयों को उपलब्ध कराने वाले गैंग के सदस्यों को भी पकड़ लिया जाएगा।
जानकारी देते चले कि सिविल लाइन पुलिस टीम ने इसके पहले भी मिनी बस्ती जरहाभाटा क्षेत्र से 70 पेटी यानी करीब 8400 नग कोडीन सिरप बरामद किया था। इसके अलावा पुलिस टीम ने अवैध गांजा की बड़ी खेप को भी कब्जे में लिया था।
बहरहाल पकड़े गए सभी चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का नाम लक्ष्मी पति स्वर्गीय प्रेम गहरवार, आकांक्षा लासरे पति बंटी गहरवार समेत दो अन्य नाबालिग है।