India News

फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की फूड पॉइजनिंग से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के बुधल क्षेत्र के बदहाल गोरला गांव में फूड पॉइजनिंग से तीन नाबालिगों सहित एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा, “मां और उसकी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा परिवार अपने घर पर कुछ खाने के बाद बीमार हो गया। सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चार की मौत हो गई, जबकि मां और बेटी का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने कहा है कि मां अब खतरे से बाहर है।”

मृतकों में 40 वर्षीय फजल हुसैन, उनकी दो बेटियां राबिया कौसर और फरमाना कौसर और उनका बेटा रफ्तार अहमद शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा, “मां शमीमा अख्तर की हालत स्थिर है, लेकिन दूसरी बेटी रुक्सार गंभीर है।”

उन्होंने बताया कि बदहाल गोरला गांव के रहने वाले फजल हुसैन, उनकी पत्नी शमीम अख्तर (38) और उनके चार बच्चों को शनिवार देर रात गंभीर अपच के कारण राजौरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हुसैन की रविवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बच्चों को विशेष उपचार के लिए जम्मू रेफर कर दिया गया।

तीन बच्चों, राबिया कौसर (15), फरमाना कौसर (12) और रफतर अहमद (4) की जम्मू अस्पताल में मौत हो गई। अख्तर और उनकी दूसरी बेटी रुकसार (12) का अभी भी इलाज चल रहा है।

गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों की फूड पॉइजनिंग के कारण मौत होने से पूरा गांव शोक में है। स्थानीय लोगों में भय और घबराहट का माहौल है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि घातक फूड पॉइजनिंग का सही कारण पता लगाया जाना चाहिए और उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि वे क्षेत्र में इस तरह के भोजन के प्रति सतर्क रहें।

पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close