जीत से चार कदम दूर.बिलासपुर की स्थिति मजबूत टीम का शानदार प्रदर्शन.खेल का अंतिम जिन आज

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बिलासपुर टीम अपना दूसरा मैच भिलाई के बीच 6 अप्रैल से तीन दिवसीय मैंच खेला जा रहा है। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि टास जीतकर भिलाई की पहले बल्लेबाजी करने उतरी। और पूरी टीम  77 रनों पर ढेर हो गयी। जवाब में बिलासपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक एक विकेट पर 152 रन बना लिए थे।
 
          7 अप्रैल को दूसरे दिन के खेल में बिलासपुर ने अपने पारी को आगे बढ़ाते हुए 99.1 ओवर में 299 रन बनाकर आल आउट हुई। बिलासपुर की तरफ से सबसे अधिक रन विकेट कीपर आकाशदीप सिंह ने बनाया। आकाशदीप ने 127 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 98 रन बनाए। और दो रनों से शतक से चूक गए। आदित्य श्रीवास्तव 41, अनुज चंद्रा ने 36 , कप्तान धनंजय नायक ने 25 और अविष यादव ने  22 रनो का योगदान दिया।
 
             बीसीए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एलेश कुशवाहा ने 5 और दिव्यांश ने बिलासपुर के 4 विकेट चटकाए। इस बिलासपुर की टीम ने पहली पारी में भिलाई की टीम पर 222 रनो की बढ़त बना लिया है। दूसरी पारी में बीसीए ने  दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 30 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 91 रन बना लिया है। 
 
              बीसीए की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रूबल साहू नाबाद 32 रनो पर अभी भी मैदान में डटे हैं। वी ईशांत राव ने 27 रन और राजवीर चोपड़ा ने 19 रनो का योगदान दिया है। 
 
            बिलासपूर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान धनंजय नायक  ने 10 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। एक विकेट देवेश यादव को मिला है। बीसीए को अभी भी बराबरी करने के लिए 131 रनों की जरूरत है। वहीं बिलासपुर को जीत के लिए बीसीए टीम का 4 विकेट लेना होगा।
कल दिनांक 8 अप्रैल को अंतिम दिन का खेल खेला जाएगा।
close