अवैध परिवहन करते दो हाइवा जब्त…गिट्टी,मुरूम के साथ पकड़ाए चार ट्रैक्टर..वाहनों पर लाखों रूपयों की चालानी कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—खनिज विभाग की टीम ने बुधवार को भी लगातार कार्रवाई कर दो हाइवा समेत कुल मामलों में अवैध परिवहन और उत्खन का मामला दर्ज किया है। खनिज अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी 6 मामलों में  वाहन मालिकों को अवगत कराया गया है। साथ ही खनिज अधिनियम के तहत लाखों रूपयों की चालानी कार्रवाई को भी अंजाम दिया गया है। खनिज के अवैध परिवहन और उत्खनन के खिलाफ टीम की कार्रवाई को लगातार अंजाम दिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बुधवार को भी खनिज विभाग की टीम ने खनिज का अवैध परिवहन और उत्खनन मामले में कुल 6 मामला दर्ज किया है। खनिज अधिकारी डॉ.डी.के.मिश्रा ने बताया कि पिछले कई दिनों से अवैध परिवहन और उत्खनन के खिलाफ औचक धावा बोलकर बिना दस्तावेज खनिज का अवैध परिवहन करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में खनिज विभाग की टीम ने बिल्हा क्षेत्र  अंतर्गत चकरभाटा, मोहदा, पेंड्रीडीह में मुखबीर की सूचना पर धावा बोला। टीम ने दो हाइवा और चार ट्रैकर को खनिज का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। डॉ. मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए दोनो हाइवा अकलतरा का है। दोनो को गिट्टी परिवहन करते पकड़ा गया। इसके अलावा तीन ट्रैक्टर को रेत और एक ट्रैक्टर को अवैध मुरूम के साथ पकड़ा गया।

सभी 6 मामलों में वाहन मालिकों को खनिज कार्रवाई से अवगत कराया गया। मामले में करीब लाखों रूपयों की चालानी कार्रवाई की गयी है।

close