11 लाख की ठगी.. पुणे से दूसरा आरोपी गिऱफ्तार…मण्डी निरीक्षक की नौकरी लगाने आरोपियों ने बनाया था जवान को निशाना

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—पुलिस ने सेवानिवृत्त सेना के जवान से धोखाधडी कर फरार आरोपी को पुणें से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने जवान से मंडी निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख रूपयों की ठगी को अंजाम दिया है। आरोपी ने रूपया लेने के बाद जवान को ना तो नौकरी लगवाया और ही रूपया ही लौटाया। शिकायत के बाद करीब आठ महीने से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायालय के हवाले किया है।
 सरकन्डा थानेदार फैजूल होदा शाह ने बताया कि राजकिशोर नगर निवासी जगदीश प्रसाद चन्द्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिसम्बर 2021 में बरतौरी निवासी विजय कौशिक के माध्यम से योगेश सनाड्य से जान पहचान हुई। लगातार मेल मुलाकात और चर्चा दौरान के दौरान योगेश से बताया कि मंडी निरीक्षक के लिए आवेदन किया है। इसी दौरान योगेश सनाड्य ने बताया कि मंत्रालय में अच्छी पहचान है। लचकेरा गरियाबन्द निवासी छोटू यादव से उसका परिचय है। छोटू यादव खाद्यमंत्री का पी.ए. भी है। यदि वह चाहे तो छोटू से चर्चा कर मंडी निरीक्षक के पद पर चयन करवा सकता है। 
योगेश ने कहा कि इसके लिए 1500000 रूपया खर्च करना होगा। झांसे में आकर आरोपी के बताये खाते में अलग अलग कुल 11 लाख रूपया डाला। लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिली है। जगदीश प्रसार ने रिपोर्ट में बताया कि विजय कौशिक से सम्पर्क किया। उसने रबताया कि योगेश सनाड्य रिश्तेदार है। पैसा वापस हो जाएगा। बावजूद इसके अभी तक ना तो पैसा ही मिला और ना ही नौकरी ही मिली।
जगदीश की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 का अपराध दर्ज किया गया। एफआईआर दर्ज के बाद आरोपी लगातार फरार चल रहे थे। पतासाजी के दौरान जानकीर मिली कि आरोपी छोटू यादव इस समय महाराष्ट्र स्थित पुणे में है। खबर के बाद पुलिस कप्तान संतोष कुमार के निर्देश पर आरोपी छोटू यादव को पुणे से 31 मई को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। 
फैजूल होदा ने बताया कि ठगी की घटना में शामिल अन्य आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरािन आरोपी योगेश सनाढ्य की स्थिति पर लगातार पुलिस कप्तान को अवगत कराया जा रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में टीम तैयार कर आरोपी योगेश सनाड्य पुणे से विधिवत् गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उप निरीक्षक जीवन जायसवाल, प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह, आरक्षक मनोज बघेल, धर्मेन्द्र कुमार, विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह, संजीव जांगड़े, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप का विशेष और अहम् योगदान रहा ।
close