
श्रीगंगानगर-राजस्थान में श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कृषि विभाग में नौकरी दिलवा देने का झांसा देकर पांच लाख रूपये की ठगी करने का पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक भरत नगर निवासी मुकेश बिश्नोई द्वारा अदालत में दायर किए गए इस्तगासा के आधार पर हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र में गांव फतूही निवासी अनिरुद्ध और उसके पिता रामकुमार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा तहसील क्षेत्र के चक 21-एमओडी बॉडी के मूल निवासी मुकेश बिश्नोई ने बताया कि वह बीए बीएड शिक्षित है। फरवरी 2019 में उसने कृषि पर्यवेक्षक की परीक्षा दी थी। अनिरुद्ध को वह 10-12 वर्षों से जानता है। अनिरुद्ध ने उसे झांसा दिया कि एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट नई दिल्ली में उसकी अच्छी खासी जान पहचान है। वह एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में उसकी नौकरी लगवा देगा लेकिन 10-12 लाख खर्च करने होंगे।