
बिलासपुर।फोन से फाइनेंस कराने का झांसा देकर महिला ने युवक से 10 ग्राहक बनवाए और उनसे पैसा वसूली कराकर अपने खाते में 78 हजार जमा करा लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। रतनपुर के भेड़ीमुड़ा निवासी शुभम पांडेय पिता अशोक कुमार (25) बिलासपुर के एक प्राइवेट कंपनी में सेल्समेन है। सितंबर में उसके पास पांच अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोनआया।
काल करने वाले ने अपना नाम पल्लवी बताया।कहा वह जन लक्ष्मी फाइनेंस कंपनी देहरादून की अधिकारी है और बिलासपुर में ब्रांच ऑफिस खोलने के लिए एजेंट की जरूरत है। उसने शुभम पांडेय से इसके लिए दस्तावेज मंगाए ।