चिटफंड के नाम पर 24 लाख से अधिक की ठगी,Bilaspur Police ने एक आरोपी को हरियाणा से पकड़ा

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले डायरेक्टरों की गिरफ्तारी जारी है. एक बाद एक घोटालेबाजों को पुलिस दबोच रही है. इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस ने हरियाणा से एक ठग को गिरफ्तार किया है.दरअसल, पीएसीएल कंपनी के खिलाफ अपराध दर्ज है, जिसमें कंपनी द्वारा 24,23,557 रुपये की धोखाधड़ी की गई है. कंपनी द्वारा राज्य में अलग-अलग जिलों में कुल 20 अपराध रायपुर, बिलासपुर, कांकेर, बलौदाबाजार, दुर्ग, कबीरधाम, बेमेतरा, सूरजपुर, महासमुंद, कोरिया में दर्ज है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस के मुताबिक लगभग 5,84,47,754 रूपये का गबन किया गया है. कंपनी के खिलाफ 5,252 निवेशकों के द्वारा लगभग 9,59,94,607 रूपये की धोखाधड़ी का आवेदन कलेक्टर को किया गया है.पकड़े गए आरोपी और कंपनी के द्वारा रतनपुर क्षेत्र के लोगों को रकम दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रूपये जमा कराये, बदले में बांड भी दिया, लेकिन जब पैसा वापसी का समय आया, तो ऑफिस से ताला लगाकर सभी आरोपी डायरेक्टर फरार हो गए.मामले में पुलिस की टीम ने बिवानी हरियाणा के रहने वाले आरोपी अनिल चौधरी को गिरफ्तार किया है. मामले में अब तक 3 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close