CG News: एयरहोस्टेस बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाला UP से गिरफ्तार

Shri Mi
3 Min Read

CG News: कोरबा।शातिर ठग लोगों को चूना लगाने तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। ऐसा ही एकअनोखा मामला सामने आया है। जिसमें ठग ने एयरलाइंस में एयरहोस्टेस बनाने का झांसा दिया। उसने ईमेल एड्रेस में युवती से दस्तावेज भी मंगाए। इसके बाद किश्त दर किश्त 6 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस आरोपी को न सिर्फ उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर कोरबा ले आई, बल्कि उसे सलाखों के पीछे धकेल दिया है। दरअसल रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सीएसईबी कालोनी के आवास क्रमांक एनएच 257 में अवनी शुक्ला निवास करती हैं। उनके मोबाइल पर 17 अक्टूबर को नंबर से कॉल आया। मोबाइल कॉल करने वाले ने अपना परिचय इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के अधिकारी के रूप में दी। उसने अवनी को बताया कि उनका चयन कंपनी में एयरहोस्टेस के लिए हुआ है। इसके लिए कुछ औपचारिक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिसे वह ईमेल एड्रेस पर भेज सकती है।उसके कहे अनुसार अवनी ने अपने दसवीं तथा बीएससी की अंकसूची ईमेल एड्रेस में भेज दी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

CG News: इसके बाद अलग अलग नंबरो से अवनी को कॉल आने लगा। उससे शातिर ठग ने किश्त दर किश्त छह लाख पांच हजार रुपए अलग अलग खाते में ट्रांजक्शन करा लिए। अवनी को अपने ठगे जाने का अहसास तब हुआ जब शातिर ठग ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। आखिरकार अवनी ने पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करा दी। साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान ठग अपना मोबाइल नंबर बार-बार बदल कर चकमा देने का प्रयास करता रहा, लेकिन पुलिस के सामने उसकी चालाकी धरी की धरी रह गई।

मामले में तह तक पहुंचने के बाद आला अफसरों न आरोपी को गिरफ्तार करने साइबर सेल  रामपुर पुलिस की संयुक्त टीम रवाना कर दिया। इस टीम ने भारी मशक्कत के बाद उत्तरप्रदेश के मथुरा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ग्राम विरजापुर थाना हाइवे जिला मथुरा यूपी निवासी चंद्रप्रकाश जाटव (57 वर्ष) बताया। उसने ठगी को अंजाम देने की बात भी स्वीकार कर लिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोरबा ले आई। मामले में धारा 420, 34 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close