कुनकुरी में 9 जून से नि :शुल्क ऑस्टियोपैथी शिविर का होगा आयोजन

Chief Editor
2 Min Read

जशपुर । कुनकुरी में नि :शुल्क ऑस्टियोपैथी शिविर का आयोजन 9 जून से कुनकुरी में लोयला कालेज में होगा.संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने बताया कि जशपुर जिले क़े लोग ऑस्टियोपैथी चिकित्सा का लाभ ले सकेंगे.
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्वास्थ्य और कल्याण संकाय (ओस्टियोपैथी ),श्री श्री विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ एवं माध्यम एमपावरमेन्ट रूरल ऑर्गनाइजेश क़े सहयोग से ऑस्टियोपैथी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है . उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोग इसका स्वास्थ्य लाभ ले. शिविर का आयोजन 9 जून से प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक होगा इसके लिए सम्पर्क संतोष चौधरी 8770676745 एवं हरीश 8713108800 में अधिक जानकारी ले सकते है.इसके लिए पंजीयन केंद्र निर्धारित किये गए है जिसमें शासकीय अस्पताल कुनकुरी, रारा मेडिकल,अजय मेडिकल चिरायु विंडो काउंटर एवं विधायक कार्यालय कुनकुरी में पंजीयन कराया जा सकता है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि ऑस्टियोपैथी से पोस्ट COVID पुनर्वास ( प्रमुख अंगों के कामकाज में सुधार जो COVID में प्रभावित थे ), हार्मोनल मुद्दे ( पीसीओएस , गर्भाशय फाइब्रॉएड , थायराइड , मधुमेह प्रबंधन ), सिरदर्द ( माइग्रेन , साइनस सिरदर्द , तनाव सिरदर्द , TMJ दर्द ), पाचन संबंधी समस्याएं ( हाइपरएसिडिटी , जीईआरडी , आईबीएस , एनोरेक्सिया ),जिगर और गुर्दे के विकार अस्थमा , सांस लेने में कठिनाई , सीओपीडी साइनसाइटिस , एलर्जी,ऑटोइम्यून विकार और कम प्रतिरक्षा,चक्कर आना, पोस्टुरल और स्पाइनल डिसफंक्शन, खेल की चोटें, जोड़ों का दर्द और शरीर अकड़न,पुराना तनाव और अवसाद, पोस्ट ट्रॉमेटिक और पोस्ट सर्जरी ( किसी भी प्रकार के बाद अत्यधिक प्रभावी संचालन ) आदि का लाभ लोगों को मिल सकेगा.

close