Free Phone- सरकार कब देगी 1 करोड़ मुफ्त स्मार्टफोन, विधानसभा में दिया जवाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free Phone-अशोक गहलोत सरकार के पिछले बजट में मुफ्त स्मार्टफोन देने की घोषणा की गई थी. इसमें 1 करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों को फायदा मिलने वाला था. योजना के तहत परिवार की महिला मुखियाओं को 3 साल के फ्री इंटरनेट के साथ स्मार्टफोन दिए जा रहे थे. पिछले बजट में घोषणा हुई लेकिन पूरा साल गुजर गया अभी तक स्मार्टफोन का वितरण नहीं हुआ है. ऐसे में बीजेपी ने ये सवाल उठाया कि सरकार ने उस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. अब इस मामले में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने विधानसभा में जवाब दिया है.

बीडी कल्ला ने विधानसभा में कहा कि इस योजना को बंद नहीं किया गया है. ये अंडर प्रोसेस है. इसके लिए 2600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया हुआ है. दरअसल इस मामले में बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ के साथ साथ कांग्रेस की अपनी ही विधायक इंदिरा मीणा ने भी विधानसभा में सवाल उठाया था. मीणा ने भी कहा कि अशोक गहलोत सरकार की घोषणा के मुताबिक जो मुफ्त मोबाइल मिलने वाले थे. वो कब मिलेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के एमएलए कालीचरण सराफ ने भी इस पर विधानसभा में सवाल उठाया. सराफ ने कहा कि सरकार ने क्या चिरंजीवी परिवारों को मुफ्त में स्मार्ट फोन देने की घोषणा की है. अगर हां, तो अब तक कितने परिवारों को इसका लाभ मिला है. और प्रदेश में कितने चिरंजीवी परिवार है.

इधर चुनावी साल में अशोक गहलोत अपना बजट पेश करने जा रहे है. तो ऐसे में उम्मीद है राजस्थान बजट में मुफ्त स्मार्टफोन जैसी कई और घोषणाएं भी हो सकती है. साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने है. मुख्यमंत्री खुद कई बार कह चुके है कि इस बार का बजट ऐतिहासिक होने वाला है. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि पिछले बजट में जो घोषणा हुई थी. आखिर उन मुफ्त स्मार्टफोन का वितरण कब किया जाएगा.


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker