युवती के साथ दोस्ती कर ‘लिव इन’ में रहा,फिर शादी का झांसा देकर 2 दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

Shri Mi
3 Min Read

जयपुर-राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक एक युवती के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि एक युवक ने पहले उसे ‘लिव इन’ में रखा. इसके बाद आरोपी ने अपने 2 दोस्तों को बुलाकर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, युवती के बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपए भी निकाल लिए. साथ ही तीनों युवकों ने उसके घर में घुसकर किसी को बताने पर तेजाब डालने की धमकी दी. इस मामले में युवती ने करधनी थाने में दुष्कर्म कर धोखाधड़ी से 5 लाख रुपए निकाले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, ये मामला राजधानी जयपुर के करधानी थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर युवती की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज हुआ था. उन्होंने कहा कि 36 साल की युवती दादी का फाटक इलाके की रहने वाली है. उसके पिता की काफी अरसे पहले मौत हो चुकी है. युवती की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि लक्ष्मीनारायण नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच मोबाइल पर बातें होने लगीं. साथ ही आरोपी युवक ने उसे शादी का झांसा दिया. वे दोनों एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगे. युवती का आरोप हैं कि शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने कई बार दुष्कर्म किया. बीते 21 जुलाई को युवक अपने दोस्त जयपाल और शशि प्रजापत को भी लेकर फ्लैट में आ गया. उन तीनों युवकों ने बारी-बारी से युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

जान से मारने की धमकी दी

युवती ने पुलिस को बताया कि तीनों ने उसके फ्लैट पर आकर जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही उसका एक चेक ले लिया. उस पर पहले से ही धोखे से चेक पर साइन करवा लिए थे. आरोपी युवक ने उस चेक से 5 लाख रुपए निकाल लिए. इसके बाद भी फ्लैट पर आकर मारपीट की और तेजाब फेंकने की धमकी दी.

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR

इस मामले में तंग आकर युवती ने कोर्ट से FIR दर्ज कराई. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया. वहीं करधानी थाना प्रभारी ने बताया कि ये घटना करधनी इलाके में नहीं हुई है. इसीलिए युवती की फाइल को डीसीपी आफिस भेज दिया गया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close