कलेक्टरों को अपिव तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण का कार्य 30 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण का कार्य सभी जिला कलेक्टरों को 30 नवम्बर 2021 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए हैं।सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने इस संबंध मंे कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग द्वारा राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़े वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण हेतु ऑनलाईन पंजीकरण एवं डाटा संग्रहण और सत्यापन का कार्य 01 सितम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण समय-समय पर अवधि में वृद्धि करते हुए संशोधित कार्यक्रम जारी किए गए। सचिव छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग द्वारा यह अवगत कराया गया है कि सर्वेक्षण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि जिलों में जहां सर्वेक्षण और सत्यापन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, वहां कलेक्टर व्यक्तिगत रूचि लेकर निर्देशों का कड़ाई से पालन कराते हुए 30 नवम्बर 2021 तक कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close