Indore Flight बंद करने का विरोध: सांसद / विधायकों के घर जाकर गांधीगिरी करेगी संघर्ष समिति

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कड़ा कदम उठाते हुए बिलासपुर इंदौर फ्लाइट बंद होने के फैसले का विरोध शुरू कर दिया है.समिति ने बताया कि 25 मार्च से बिलासपुर इंदौर हवाई सुविधा को बंद किया जा रहा है।उसके विरोध में सांसद विधायकों के घर जाकर गांधीगिरी करने का समिति ने फैसला लिया है। सभी समिति के सदस्यों से निवेदन है कि शुक्रवार शाम पांच बजे धरना स्थल पर सारे सदस्य अधिक संख्या में पहुंचे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि बीते दिनों बिलासपुर हवाई सुविधा संघर्ष समिति के सदस्यों ने बिलासपुर के लोकसभा सांसद अरुण साव से मुलाकात कर अलायन्स एयर से इंदौर उड़ान बंद करने का फैसला बदलवाने की मांग की थी. समिति ने कहा था कि अब आप सांसद होने के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी है इसलिए आपकी जिम्मेदारी है की केंद्र सरकार के अधीन एयर लाइन कंपनी अपना फैसला बदले.

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अपनी बात कहते हुए आगे कहा कि केवल ५ माह पहले शुरू की गई बिलासपुर इंदौर उड़ान को किस आधार पर बंद किया जा रहा है इस पर कंपनी नहीं कहा है. अब तक इस फ्लाइट को तीन हजार से अधिक यात्री उपयोग कर चुके है. और पर यात्री नहीं मिलने का तर्क झूठा है.

समिति ने कहा कि वैसे भी किसी फ्लाइट की एक साल की परफॉरमेंस देखने के बाद ही उस पर कोई फैसला किया जा सकता है.समिति ने कहा कि एक तरफ तो बिलासपुर अंचल के लोग महानगरों तक सीढ़ी उड़ान कर रहे है परन्तु उसे पूरा करने के बजाय पहले चल रही उड़ान को बंद किया जा रहा है. समिति ने आंदोलन को तेज करने की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी १० मार्च को गांधीगिरी कर विरोध दर्ज कराया जाएगा।वही १७ मार्च को कैंडल मार्च निकला जाएगा। इस बीच अगर उड़ान बंद करने का फैसला वापस हो जाए तो ठीक नहीं तो घेराव और बंद जैसे कदम भी उठाये जाएंगे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close