Google search engine

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को इन 2 चीजों का भोग जरूर लगाएं ,मिलती है कृपा

Ganesh Utsav 2023, Ganesh Ji Mantras, Ganesh Visarjan 2023, Modak Recipe, Sawan Vinayak Chaturthi 2023, Budh Dosh Upay,Vinayak Chaturthi 2023

Ganesh Chaturthi 2023: इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर, मंगलवार के दिन पड़ रही है और इसी के साथ 10 दिनों के गणेशोत्सव की शुरूआत हो जाएगी.  साल के सबसे बड़े त्योहारों में शामिल है गणेश चतुर्थी. 10 दिनों तक इस महोत्सव की धूम देखने को मिलती है. गणेश चतुर्थी पर जगह-जगह गणपति पंडाल लगाए जाते हैं और भगवान गणेश की पूजा होती है.

Join WhatsApp Group Join Now

गणेश चतुर्थी का समापन 28 सितंबर के दिन अनंत चतुर्दशी के साथ हो जाएगा जब गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की मूर्ति पानी में विसर्जित कर दी जाएगी. गणेश चतुर्थी के दिन आप भी बप्पा (Bappa) को मोदक और लड्डुओं के अलावा भोग में बेहद शुभ माने जाने वाली इन 2 चीजों का भोग लगा सकते हैं. जानिए यहां.

चना और गुड़ 
गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को चने और गुड़ का भोग लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. कहते हैं गुड़ और चने का भोग लगाकर बप्पा को प्रसन्न किया जा सकता है. इस भोग से मान्यतनुसार बप्पा भक्तों से खुश होते हैं और अपनी कृपादृष्टि बनाए रखते हैं. इस भोग को गणपति बप्पा को लगाने के बाद इसे प्रसाद स्वरूप कन्याओं में बांटना बेहद शुभ माना जाता है. बचा हुआ प्रसाद आप खुद के लिए और परिवार के लिए रख सकते हैं. ऐसा करने पर मान्यतानुसार धन की कमी नहीं रहती है.Ganesh Chaturthi 2023

बप्पा के अतिप्रिय पकवानों में मोदक (Modak) उच्च स्थान रखता है. भगवान गणेश की पूजा हो और मोदक शामिल ना किए जाएं तो पूजा अधूरी मानी जाती है. मोदक का भोग जरूर लगाएं. माना जाता है ऐसा करने पर घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. 

लड्डू 
गणेशोत्सव में लड्डू भी भोग स्परूप शामिल किए जा सकते हैं. गणेशोत्सव में प्रसाद में बांटने के लिए भी लड्डू (Laddu) अच्छे हैं. आप मोतीचूर, बेसन, नारियल और मखाने के लड्डू पूजा में शामिल कर सकते हैं.Ganesh Chaturthi  

मालपुआ 
भोग में चढ़ाने के लिए मालपुए भी अच्छा चुनाव हैं. मान्यतानुसार बप्पा को मालपुए अच्छे लगते हैं. इसके अलावा पूरन पोली भी बनाई जा सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. cgwall इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

close
Share to...