मेरा बिलासपुर

पर्यटकों को निशाना बनाने वाला गैंग पकड़ाया..चाकू की नोक पर ऐसे देते थे मंसूबों को अंजाम..1 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

सूनसान जंगलों में गैंग बनाकर लूटपाट के गैंग को पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर—पर्यटकों से लूटपाट करने वाले आदतन गिरोह का रतनपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्य रतनपुर घूमने आये पर्यटकों और लडके लडकियो से चाकू की नोक पर लूटपाट की वारदात देते थे । अभियान के दौरान एक नाबालिग समेत कुल चार आरोपियों को धर दबोचा गया है। पुलिस के अनुसा्र वारदात को अंजाम देते समय उपयोग में लाए गए एक मोटरसायकल के अलावा आरोपियों से लूट की मोटरसायकल भी बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपियों से 4 महंगी मोबाइल और तीन चाकू भी जब्त किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम,पता ठिकाना
1) धनजीर श्किारी पिता रामनाथ शिकारी निवासी ग्राम जेंजरडीह थाना रतनपुर जिला बिलासपुर।
2) राजा सारथी उर्फ लालू सारथी पिता सुकीत सारथी निवासी भैरोबाबा मंदिर के पास रतनपुर।
3 संतोष नेताम उर्फ गुड्डू पिता मेलाराम  पता जूनाशहर रतनपुर, बिलासपुर।
4 विधि से संर्घषरत एक बालक 
रतनपुर क्षेत्र स्थित स्थित पर्यटन और तीर्थ स्थल का सैर सपाटा करने वालों के साथ लूटपाट करने वाले गैंग का रतनपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के भैंसाझार डेम को देखने पर्यटकों का रोजाना आना होता है। 22 जनवरी 2022 के ग्राम अकलतरी निवासी धर्मप्रकाश पारकर भैंसाझार डेम घूमने आया। दोपहर करीब 2 बजे घर आते  समय जंगल के सूनसान रास्ते में नीले रंग की बाईकसवार 3 लोगों ने घेर लिया। चाकू की नोक पर नगद और महंगी मोबाईल लूटकर तीनों फरार हो गए।
धर्मप्रकाश ने घटना के बाद 28 जनवरी को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठन के बाद निगरानी बदमाशो के ठिकानों पर रतनपुर पुलिस ने धावा बोला। भैरोबाबा मंदिर स्थित पहाडी के नीचे कच्चे मकान मे राजां सारथी को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने साथियों के साथ लूटपाट का अपराध कबूल किया। आरोपी की निशानदेही पर धनजीर शिकारी, संतोष नेताम, और नाबालिग को पकड़ा गया।
आरोपियों ने बताया कि 27 जनवरी 2023 की शाम जूनापारा मेंड्राखार के सूनसान जंगल में ही एक मोटर सायकल सवार से चाकू की नोक पर नगद समेत दो मोबाइल लूटा है। पुलिस के अनुसार 27-28 जनवरी की दरमियानी रात्रि आरोपी धनजीर शिकारी, राजा सारथी उर्फ लालू सारथी ,और नाबिलग ने मिलकर तिफरा सब्जी मंडी रोड रोड स्थित झूलेलाल भवन के पास एक व्यक्ति को लूटपाट का निशाना बनाया। तीनो आरोपी मोटरसायकल और मोबाइल लेकर फरार हो गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि लूट की रकम खर्च कर दिया है।पुलिस ने कब्जे से लूट की मोबाइल समेत दो मोटरसायकल बरामद किया है।  पकड़े गए सभी आरोपियो को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker