गोदाम में घुसकर सामुहिक चोरी..कबाड़ी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार..लाखों का सामान बरामद

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—-सिरगिट्टी पुलिस ने गोदाम में घुसकर कीमती सामान की चोरी करने के जुर्म में एक नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार्रवाई कर चोरी के सामान को शत प्रतिशत बरामद भी किया है। आरोपियों के कब्जे से सेनेटरी समान, लैपटाप और डेस्कटाप समेत 2,50000 रूपए के सामान जब्त हुआ है। आरोपियों को आईपीसी की धारा – 457,380,411,34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है।
आरोपियों का नाम,पता ठिकाना
1) विरेन्द्र चौहान उर्फ बउवा निवासी तिफरा कालिका नगर थाना सिरगिट्टी ।                    2) संतोष साहू निवासी मन्नाडोल  तिफरा थाना सिरगिट्टी  जिला बिलासपुर।                       3) पिन्टू चौहान निवासी रायपुर रोड परसदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर।                4) रामविलास चौहान निवासी रायपुर रोड परसदा थाना चकरभाठा  बिलासपुर।               5) नाबालिग बालक।
आरोपियों से बरामद सामान
नल की टोठी 127 नग, लैपटाॅप 01 नग, कैमरा डीवीआर सेट 01 नग, बाटल टैªप 5 नग, फ्लैस काड 1 नग, डायवटर सेट 1 नग, कन्सिल्ड 4 नग, डायवटर नल 3 नग जुमला कीमती 2,50,000 रूपए।
          सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार तिफरा स्थित अभिलाषा परिषद निवासी नितिन वर्मा ने 14 जुलाई को थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि 12-13 जुलाई की दरमियानी रात अज्ञात व्यक्ति ताला तोड़कर गोदाम में दाखिल हुआ। अंदर रखे सेनेटरी सामान 350 नग, एचपी कंपंनी का लैपटाप, डेस्कटाप, कैमरा डीवीआर जुमला 2,50,000 रूपये को पार कर दिया।
रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किए जाने के बाद मामले को विवेचना मे लिया गया।  मुखबीर से जानकारी मिली कि बउवा नामक व्यक्ति कुछ नये नये नल टोटी बेचने कबाडी दुकान गया था । लेकिन कबाड़ी ने उसे भगा दिया है।         
        जानकारी के बाद  संदेही बउवा को तिफरा तालाब के पास पकड़ा गया। थाना लाकर कडाई से पूछताछ के आरोपी ने जुर्म कबूल किया। बउवा ने बताया कि संतोष साहू, वकील उर्फ अजय यादव, विट्टू के साथ मिलकर अभिलाषा परिसर गोदाम से सेनेटरी समेत कीमती सामान को पार किया है।
                   बउवा ने बताया कि लैपटाप को घर के बाहर नाली मे फेका है। अजय यादव एक नग टी.व्ही, एक नग डीवीआर को कालोनी के बाहर फेका है। संतोष साहू बोरी मे रखे नल को पास की नाली मे छिपाया है। दूसरी बोरी को सेक्टर डी दारू भट्ठी के पास नाली मे छिपा कर रखा है। चारो आरोपी कबाडी रामविलास चौहान के पास चोरी के सामान बेचने गये थे। रामविलास चौहान ने 4 नग नल टोटी को 200 रूपए में, पिन्टू चौहान के पास वकील उर्फ अजय यादव ने एक बोरी नल को 3000 रूपाए बेचा है। संदेही विरेन्द्र चैहान की निशानदेही पर थाना स्तर पर टीम गठित कर अजय यादव, संतोष साहू और अपचारी बालक और कबाडी रामविलास चौहान, पिन्टू चौहान को पकड़ा गया।
             आरोपियों के कब्जे से शत प्रतिशत सामान को बरामद किया गया। विधिवत् गिरफ्तार के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 
TAGGED:
Share This Article
close