सिलपहरी में बरामद गांजा आग के हवाले..मौके पर IG, SP मौजूद..15 मदाक पदार्थ जलकर खाक

BHASKAR MISHRA
बिलासपुर—- ड्रग डिस्पोज़ल समिति बिलासपुर रेंज ने गाँजा नष्टीकरण किया। इस दौरान आलाधिकारियों की उपस्थिति में ज़िले के कुल 148 प्रकरणो में 19 क्विंटल 97 किलो से अधिक गांजा को आग के हवाले किया गया। मौके पर आईजी रतनलाल डांगी समेत पुलिस कप्तान और पुलिस के अन्य आलाधिकारी मौजूद थे। 
 
                          मादक पदार्थों के नष्टीकरण को लेकर बिलासपुर रेंज स्तर पर 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। समिति ने नष्टीकरण योग्य कुल 148 प्रकरणो में धारा 20-B एक्ट के तहत बरामद मादक पदार्थ यानि गाँजा को आग के हवाले किया है।
 
        पुलिस के आळाधिकारियों की मौजूद में बरामद कुल 19 क्विंटल 97 किलो  83 ग्राम गाँजा को आग के हवाले किया गया। गांजा को आग के हवाले किए जाने से पहले नाप तौल को अंजाम  दिया गया। गांजा का नष्टिकरण का काम सिलपहरी स्थित में किया गया।
 
                गांजा नष्टीकरण के दौरान समिति के अध्यक्ष आईजी रतन लाल डांगी,सदस्य पारुल माथुर, जांजगीर पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी बिलासपुर और पंच विशेष रूप से मौजूद रहे।
close