गढ़बो नवा मरवाही..सेक्टर नेताओं को अटल ने दिया मंत्र..लड़ाई असली नकली की..जनता बदलाव के लिए तैयार बैठी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—गौरेला ब्लाक जॉन क्रमांक 3 के कांग्रेस पार्टी के सेक्टर प्रमुखों और बूथ अध्यक्षों की बैठक लालपुर में हुई। बैठक को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने सबोधित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान प्रवक्ता अभय नारायण राय भी मौजूद थे। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

     बैठक के आरम्भ में उपस्थित सभी सेक्टर प्रभारियों का नेताओं से परिचय ब्लाक अध्यक्ष अमोल पाठक ने कराया। लालपुर सेक्टर समेत अन्य 2 सेक्टर के पदाधिकारियों ने बारी बारी से बातों सामने रखा। चुनाव की रणनीति को लेकर जानकारियों को साझा किया। 

         इस दौरान पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने बूथ और सेक्टर के लोगों को चुनावी टिप्स दिए। उन्होने बताया कि इस दौरान हमें सुरक्षित रहते किस तरह से काम करना है। अटल श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि मरवाही का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है।  सरकार की नीतियों और जन हितैषी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है। अटल ने कहा कि दरअसल यह चुाव मरवाही के विकास को लेकर लड़ा जा रहा है। 

         नकली और असली आदिवासी चुनाव का अहम मुद्दा होगा। मरवाही के मतदाता असली आदिवासी को ही अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। क्योंकि मरवाही की जनता ने इस बार यह फैसला कर लिया है। अटल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 15 साल तक केवल बातें ही करती रही।  मरवाही, पेन्ड्रा और गौरेला विकास की दौड़ में काफी पीछे छूट गया है। जनता सवाल लेकर धोखेवाजों को तलाश रही है। चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी।  मरवाही का विकास का काम अब भूपेश बघेल सरकार योजनाबद्ध तरीके से कर रही है।

               इस दौरान अटल श्रीवास्तव ने कहा कि चुनावी मैदान में सबको विकास का नारा  गड़बो नवा मरवाही के साथ जाना है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना भी है।

TAGGED:
close