casibombahsegelcasibom giriş
India News

इंडेक्सेशन क्लॉज के फैसले पर बोले गौरव गोगोई, हमारे दबाव के कारण मध्यम वर्ग को मिली राहत

Telegram Group Follow Now

202408073201539

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बुधवार को दावा किया कि विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक के दबाव के बाद केंद्र सरकार ने इंडेक्सेशन क्लॉज पर अपना फैसला वापस लिया।

गौरव गोगोई ने कहा कि बजट में इंडेक्सेशन के जो क्लॉज थे, वे पूरी तरीके से मध्यम वर्ग के विरोधी थे। हमारे दबाव के कारण मध्यम वर्ग को राहत मिली।

कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक के दबाव के बाद बुधवार को केन्द्र सरकार ने इस पर रोल बैक की घोषणा की।

गौरव गोगोई ने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से कम करने की मांग दोहराते हुए कहा कि इस मुद्दे पर भी विपक्ष ने सरकार पर बहुत दबाव डालने की कोशिश की। लेकिन इस विधेयक पर वोटिंग नहीं हुई। विधेयक को लेकर कोई बातचीत भी नहीं की गई। सरकार इस पर कोई तकनीकी कारण दिखा रही है, जो बिल्कुल बेबुनियाद है।

उल्लेखनीय है कि लांग टर्म कैपिटल गेन में इंडेक्सेशन क्लॉज को हटाने के फैसले को सरकार ने वापस ले लिया है।

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

Back to top button
CGWALL
close