चरणदास के लेख में बाबा गुरू घासीदास की फोटो..सतनाम सेना ने किया विरोध..उग्र आंदोलन की दी धमकी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

 IMG-20171030-WA0017बिलासपुर—सतनाम सेना के पदाधिकारी और समाज के लोगों ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया। लेखक पर सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास के खिलाफ कुंठित मानसिकता के साथ लेख लिखने का आरोप लगाया है।सतनाम सेना ने सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव और लेखक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की । थाना प्रभारी नसर सिद्धिकी ने समाज के नेताओं और सतनाम सेना के पदाधिकारियों को कोनी थाना में मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                      सतनाम सेना ने आज कलेक्टर कार्यालय,पुलिस अधीक्षक और सिविल लाइन थाने का घेराव किया। सतनाम सेना पदाधिकारी और समाज के नेताओं ने सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के एक वर्षीय हठयोग डिप्लोमा पाठ्यक्रम में बाबा गुरू घासीदास पर भ्रामक जानकारी देने का आरोप लगाया। सतनाम सेना ने बताया कि बाबा गुरू घासीदास पर गलत जानकारी देने से सतनाम समाज आहत हुआ है।


सतनाम समाज के लोगों के अनुसार सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के एक वर्षीय हठयोग डिप्लोमा पाठ्यक्रम में बाबा घासीदास पर भ्रामक जानकारी दी गयी है।  योग विज्ञान के तीसरे प्रश्न पत्र में स्वामी चरणदास के बारे में जानकारी दी गयी है। जबकि चित्र बाबा गुरूघासीदास का लगाया गया है। इससे सतनामी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसा लगता है कि पुस्तक के लेखक डॉ.ओम तिवारी ने जानबूझकर सतनाम पंथ को अपमानित करने के लिए किया है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

सतनाम सेना ने सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव और लेखक डॉ.ओम तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की । साथ ही दस दिनों के अन्दर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

मामला कोनी थाना का
सिविल लाइन थाने का घेराव करने पहुंचे सतनाम सेना के पदाधिकारियों को थाना प्रभारी ने बताया कि मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। बेहतर होगा कि प्रकरण को कोनी थाना में दर्ज कराएं। इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल के बाद समुचित कार्रवाई करेगी।
cfa_index_1_jpg

close