पुरानी पेंशन योजना की सौगात के लिए संयुक्त शिक्षक संघ ने माना CM भूपेश व विधायक मोहन मरकाम-संत कुमार नेताम का आभार

Shri Mi
3 Min Read

कोंडागांव – छत्तीसगढ़ की सरकार ने सन 2004 और इसके बाद शासकीय सेवा में आने वाले समस्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की बहाली की घोषणा करके कर्मचारियों को एक नई सौगात दी है। इससे समस्त कर्मचारियों में खुशी का माहौल है ,छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जैसे ही बुधवार को पेंशन बहाली का घोषणा किया वैसे ही पूरे कर्मचारी जगत में खुशी की लहर दौड़ गई , और जश्न का माहौल बना, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला कोण्डागांव ने छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भुपेश बघेल और मंत्री मंडल और पुरे विधायकों का आभार जताया है इसी कड़ी में कोण्डागांव विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम एवं बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक केशकाल को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए आभार प्रकट किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विधायक निवास केशकाल में सभा का आयोजन हुआ सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कहा जो 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की तात्कालीन केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सहित पुरे देश में बंद किया गया था तभी से कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित था और समय समय पर सरकार का ध्यान आकर्षण करता रहता था इसी बहु प्रतीक्षित पुरानी पेंशन के घोषणा होने से निश्चित ही पुरे कर्मचारी जगत में हर्ष व्याप्त है।

आगे मांग किया है कि लोगों के मन में विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां हैं इस योजना के लागू होने से कोई भी वर्ग समस्त लाभ से वंचित न हो सभी को समान लाभ मिले।

अतः पुरे सेवा काल की गणना करते हुए प्रभावी रूप से लाभ मिले इसी खुशी में माननीय मोहन मरकाम व संतराम नेताम को माला पहनाकर CM भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त की गई है । छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक के सभी शिक्षक खुशी से झूमते हुए भूपेश बघेल व मोहन मरकाम एवं शासन प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाये।सभी कर्मचारी ने कहा पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करके प्रदेश सरकार ने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है यह एक ऐतिहासिक फैसला है..पुरानी पेंशन से बुढ़ापे को सहारा मिलेगा ।

छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारियों में जश्न का माहौल है ,पुरानी पेंशन बहाली करने वाला छत्तीसगढ़ राज्य का दूसरा कांग्रेस शासित राज्य है इसके पहले राजस्थान की गहलोत सरकार ने पुरानी पेंशन की बहाली किया है। इस अवसर केदार जैन प्रांताध्यक्ष संभागीय अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, प्रांतीय महासचिव यशवंत देवांगन कौशल नेताम श्रवण मरकाम रोशन हिरवानी,चंदूलाल देशमुख ,महेश पटेल डमरु मरकाम,लखीराम ,जयलाल पोयाम, सुभाऊ नेताम बलराम नाग अमित मण्डावी रुपेन्द्र कौशिक शैलेंद्र नेताम दिनेश मंडावी रमेश धनी लिया राम सिंह नेताम दुबेद्र पुजारी राधेश्याम मंडावी दीपेश सेठिया मोगेंद्र सह सतीश नाग ह्रदेश नेताम कमलेश मण्डावी चिन्तु राम नेताम के साथ जिला कोंडागांव के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close