10वीं की परीक्षा में फेल होने पर लड़की ने की आत्महत्या

Shri Mi
1 Min Read

गुवाहाटी:असम के कछार जिले में एक किशोरी ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में फेल होने के बाद सोमवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।लड़की की पहचान जिले के गनीरग्राम गांव निवासी अस्मा बेगम के रूप में हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कछार जिले के पुलिस अधीक्षक नुमल मेहता ने आईएएनएस को बताया, बोर्ड द्वारा आज परिणाम घोषित किए जाने के बाद अस्मा बेगम को पता चला कि वह परीक्षा पास नहीं कर पाई है।

पुलिस के मुताबिक करीब एक घंटे बाद वह पास की बराक नदी पर गई और उसमें छलांग लगा दी। घटना को एक पड़ोसी ने देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी।

महट्टा ने कहा, जैसे ही हमें सूचना मिली, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मौके पर पहुंचे, लेकिन दुर्भाग्य से नदी से लड़की का शव बरामद किया गया।अस्मा बेगम कछार जिले के शांतिपुर बेगम आबिदा गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थीं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close