मयाली पत्थर खदान में ब्लास्टिंग से बच्ची की मौत ,प्रशासन पर उठ रहे सवाल

Shri Mi
1 Min Read

कुनकुरी।पत्थर खदान में ब्लास्टिंग की चपेट में आने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक घटना कुनकुरी से लगे मयाली पत्थर खदान की है।बताया जा रहा है कि थोड़ी देर पहले यहां के एक पत्थर खदान में ब्लास्टिंग की गई और ब्लास्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि ब्लास्टिंग के दौरान एक पत्थर नाबालिग लड़की के ऊपर छिटक कर गिर गया और लड़की की मौत हो गई ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुनकुरी थाना प्रभारी एल आर चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर उनकी टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।अभी तक यह पता नही चल पाया है कि जिस खदान में ब्लास्टिंग हुई है वो खदान किसका है।जानकारी के मुताबिक वहां पर 4 बड़े खदान हैं।

बताया जा रहा है की मौके पर पुलिस और एसडीएम और विधायक यू. डी. मिंज भी पहुँच चुके है और ग्रामीण भी आक्रोश में है और कारवाई की माँग कर रहे है।

ज्ञात हो कि शुरू से ही यहाँ के पत्थर खदान को बंद करने का विरोध विधायक यू डी. मिंज करते रहे है लेकिन आज तक इस दिशा में खनिज विभाग का रवैया उदासीन रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close