तेज हवा के साथ बारिश,प्रभावित किसानों को मिलेगी राहत

Shri Mi
1 Min Read

भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुयी। लगभग आधा घंटे तेज बारिश हुयी, जिससे मौसम ठंडा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया था। सुबह कुछ देर हल्की बूंदाबांदी हुयी। इसके बाद दोपहर में मौसम साफ हो गया। शाम को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गयी। रात में तकरीबन आधा घंटे तेज बारिश हुयी, जिसके चलते मौसम ठंडा हो गया। हल्की बारिश का दौर इसके बाद भी जारी रहा। यहां मौसम अभी एक से दो दिन का ऐसा ही बना रहने का अनुमान जताया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने सीहोर , हरदा और देवास के कलेक्टरों और उपसंचालक कृषि को तत्काल आंधी-तूफान से क्षतिग्रस्त फसलों की वीडियोग्राफी और सर्वे कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि किसानों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।किसानों को संकट की घड़ी में सरकार हर संभव मदद करेगी।किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार के द्वारा की जाएगी। किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों के लिए आरबीसी 6(4 )के तहत राशि प्रदान की जाएगी ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close