गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर में ग्लोबल एलुमनी मीट दिसंबर में , तैयारी पर चर्चा के लिए बैठक 5 नवंबर को

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर से शिक्षा प्राप्त कर देश विदेश में कार्यरत भूतपूर्व छात्रों का सम्मेलन ( ग्लोबल एलुमनी मीट 2022 ) 10 और 11 दिसंबर को कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए जरूरी तैयारियां की जा रही है। इस सिलसिले में एलुमनी ऑफ बिलासपुर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से पूर्व छात्रों की बैठक 5 नवंबर को 11 बज़े रख़ी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस आयोजन में महाविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा। आयोजन में परिवार सहित भाग लेने के लिए भूतपूर्व छात्रों को आमंत्रण भेजा गया है। करीब 300 एलुमनी के उपस्थित होने की संभावना है। ऐसे भूतपूर्व छात्र जो किसी कारण से आयोजन में बिलासपुर पहुंच कर भाग नहीं ले सकते ,उन्हें कार्यक्रम के दौरान वर्चुअली जोड़ने के लिए भी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। आयोजन को सफल बनाने के लिए इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी बिलासपुर में 5 नवंबर को 11 बजे भूतपूर्व छात्रों की एक बैठक रखी गई है। जिसमें आयोजन को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया जाएगा। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर के भूतपूर्व छात्रों की गठित पंजीकृत संस्था एलुमनी आफ बिलासपुर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यक्ष तविंदर पाल सिंह अरोरा और सचिव सुधीर गुप्ता ने इस बैठक में उपस्थिति के लिए अपील की है।

close